July GST Collection: GST कलेक्शन में 10% से ज्यादा की तेजी; जुलाई में ₹1.8 लाख करोड़ के पार

Gross GST कलेक्शन 1.82 लाख करोड़ रुपये रहा. इसमें से 32,400 करोड़ रुपये का सेंट्रल GST है, जो सालाना आधार पर 8.7% की ग्रोथ है.

प्रतीकात्मक फोटो

जुलाई के GST कलेक्शन (GST Collection) में अच्छी खासी ग्रोथ देखी गई है. सालाना आधार पर 10.3% की ग्रोथ के साथ बीते महीने GST कलेक्शन 1.82 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया. इसकी जानकारी गुरुवार को वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी एक रिलीज में दी गई है.

GST कलेक्शन के आंकड़े

ग्रॉस GST कलेक्शन 1.82 लाख करोड़ रुपये रहा. इसमें से 32,400 करोड़ रुपये का सेंट्रल GST है, जो सालाना आधार पर 8.7% की ग्रोथ है. इसके अलावा स्टेट GST में भी 7.1% की ग्रोथ रही. यहां जानें अहम आंकड़े:

  • ग्रॉस GST रेवेन्यू: 1.82 लाख करोड़ रुपये

  • सेंट्रल GST: 32,400 करोड़ रुपये, 8.7% की ग्रोथ (YoY)

  • स्टेट GST: 40,300 करोड़ रुपये, 7.1% की ग्रोथ (YoY)

  • IGST: 96,447 करोड़ रुपये, 12.2% की ग्रोथ (YoY)

  • सेस: 12,953 करोड़ रुपये, 10% की ग्रोथ (YoY)

टॉप पर महाराष्ट्र

GST कलेक्शन के मामले में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक और गुजरात टॉप स्टेट हैं. इनमें भी 28,970 करोड़ रुपये के साथ महाराष्ट्र नंबर एक पर है. पिछली जुलाई की तुलना में राज्य के कलेक्शन में 11% का इजाफा हुआ है. इसके बाद कर्नाटक का नंबर है, जहां कलेक्शन 13,025 रहा.

Also Read: Infosys को 32,403 करोड़ रुपये की कर चोरी के लिए मिला GST नोटिस, विदेशी एंटिटीज से जुड़ा है मामला