आईडीबीआई बैंक ने अपने आवास ऋणों की ब्याज दर में बुधवार को 0.25 प्रतिशत की कमी की। इसके अलावा बैंक ने चुनिंदा सावधि जमाओं की ब्याज दर भी 0.50 प्रतिशत तक घटाई है।
बैंक के बयान में कहा गया है कि 75 लाख रपये तक का ऋण 10.50 प्रतिशत की आधार दर पर ही मिलेगा जबकि 75 लाख रपये से अधिक के ऋण पर ब्याज दर आधार दर से 0.25 प्रतिशत अधिक रहेगी। बैंक ने जमाओं की ब्याज दर में भी 0.50 प्रतिशत तक की कटौती की है।