आइकिया की पेरेंट कंपनी नोएडा में करेगी 5,500 करोड़ रुपये का निवेश, 2028 तक खुलेगा मॉल

इससे करीब 9,000 लोगों को नौकरी मिलने की उम्मीद है. कंपनी के मुताबिक मॉल में 2.5 करोड़ से ज्यादा लोगों के आने की भी उम्मीद है.

Source: NDTV Profit

स्वीडन की मशहूर फर्नीचर कंपनी आइकिया (Ikea) की पेरेंट कंपनी Ingka ग्रुप 2028 तक नोएडा (Noida) में मॉल खोलने जा रही है. 5,500 करोड़ रुपये का निवेश से खुलने वाले इस मॉल का नाम Lykli रखा गया है.

इस मॉल में रिटेल, डाइनिंग, मनोरंजन, को-वर्किंग स्पेस सबकुछ एक साथ मिलेगा. कंपनी के मुताबिक इसका मकसद आधुनिक शहरी लोगों की जरूरतों को पूरा करना होगा. प्रोजेक्ट 47,833 स्कॉयर मीटर्स में फैला होगा.

कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि ये इसे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) से सबसे बड़े रिटेल प्रोजेक्ट्स में से एक होगा. इससे करीब 9,000 लोगों को नौकरी मिलने की उम्मीद है. कंपनी के मुताबिक मॉल में 2.5 करोड़ से ज्यादा लोगों के आने की भी उम्मीद है.

कंपनी ने प्रोजेक्ट को लेकर क्या कहा?

Ingka सेंटर में ग्लोबल एक्सपेंशन एंड डेवलपमेंट डायरेक्टर सेबेस्टियन हेलविंग ने कहा कि हम Lykli (लाइकली) को एक वाइब्रेंट हब के तौर पर देख रहे हैं जो नोएडा की बढ़ती आबादी की जरूरतों को पूरा करेगा जहां लोग खरीदारी कर सकते हैं, खाना खा सकते हैं, सो सकते हैं और खेल-कूद सकते हैं और भारत में भविष्य के शहरी विकास के लिए नया बेंचमार्क बना सकते हैं. ये प्रोजेक्ट अपनी तरह का Ingka का दूसरा वेंचर है.

गुरुग्राम में Lykli का पहला प्रोजेक्ट 2025 में खुलेगा. इससे पहले दुनिया भर में Ingka Centres के 35 मीटिंग प्लेस मौजूद हैं. मीटिंग प्लेस कॉन्सेप्ट पारंपरिक मॉल से अलग है. इसमें सस्टेनेबल, मिक्स्ड यूज डेस्टिनेशन मिलती है जिसमें अलग-अलग उद्देश्यों के लिए कम्युनिटी एंगेजमेंट बढ़ाया जाता है.

Ingka ग्रुप Ikea फ्रेंचाइजी सिस्टम में रणनीतिक सहयोगी के तौर पर काम करता है. इसके 30 देशों में 378 स्टोर्स मौजूद हैं. ये कदम भारत में Ingka ग्रुप के लंबी अवधि में विस्तार की योजनाओं का हिस्सा है. नोएडा को इसलिए चुना गया है क्योंकि इसे NCR में तेजी से बढ़ती आबादी के लाइफस्टाइल के मुताबिक नई रिटेल डेस्टिनेशन के तौर पर देखा जाता है.

2018 में भारत आई थी कंपनी

Ikea ने साल 2018 में भारत में शुरुआत की थी. हैदराबाद में उसने अपना पहला बड़े फॉर्मेट का रिटेल स्टोर खोला था. मौजूदा समय में कंपनी मुंबई, पुणे, हैदराबाद, गुजरात और बेंगलुरू में ऑनलाइन ऑपरेशन करती है. इसके अलावा कंपनी के हैदराबाद, नवी मुंबई और बेंगलुरू में तीन बड़े स्टोर्स और मुंबई में एक छोटा स्टोर मौजूद है.

रेगुलेटरी फाइलिंग्स के मुताबिक पिछले दशक के दौरान Ikea ने भारतीय रिटेल बाजार में 10,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है. FY23 में Ikea इंडिया की सेल्स 61% बढ़कर 1,768 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. हालांकि फर्नीचर रिटेलर को समान अवधि के दौरान 1,134 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है.

Also Read: IKEA बंद करेगी मुंबई में अपना ये स्‍टोर, क्‍या है वजह और फ्यूचर प्‍लान?

लेखक सेसा सेन