IKEA बंद करेगी मुंबई में अपना ये स्‍टोर, क्‍या है वजह और फ्यूचर प्‍लान?

बंद होने वाले स्‍टोर में काम कर रहे अपने कर्मियों को लेकर IKEA ने कहा कि उन्‍हें अन्‍य यूनिट्स में प्राथमिकता दी जाएगी.

Source: Company Website

स्वीडिश फर्नीचर रिटेलर IKEA इस साल मुंबई में अपना वो स्‍टोर बंद कर देगी, जिसे करीब 2 साल पहले जोर-शोर से खोला गया था. PTI की रिपोर्ट के अनुसार, IKEA ने गुरुवार को कहा कि कंपनी लेआउट, डिजाइन और लोकेशन की लिमिटेशन के चलते जून-जुलाई के करीब मुंबई के घाटकोपर में आर सिटी मॉल में अपना स्‍टोर बंद कर देगी.

70,000 वर्गफीट में फैले कंपनी के इस स्‍टोर की जून 2022 में ग्रैंड ओपनिंग हुई थी. ग्राहकों के लिए इसमें आइकिया के लिमिटेड सेलेक्‍शन की मौजूद थे. IKEA R-सिटी स्टोर को नए मॉडल वाले स्‍मॉलस्टोर में से एक के रूप में लॉन्च किया गया था.

'ऑपरेशन को मजबूती, नए अवसरों की खोज'

कंपनी ने बयान में कहा, 'आइकिया ने इस साल के मध्य तक अपने इस स्‍टोर का ऑपरेशन बंद करने का फैसला लिया है, इससे मुंबई ऑपरेशन (IKEA वर्ली, IKEA नवी मुंबई और ऑनलाइन मार्केट) को मजबूत करने और नई संभावनाओं की खोज का अवसर मिलेगा.'

हम लेआउट, डिजाइन और लोकेशन की सीमा के चलते अपने ग्राहकों को पूर्ण IKEA एक्‍सपीरिएंस प्रोवाइड करने में सक्षम नहीं हैं.
IKEA

बयान में कहा गया है कि बेशक मुंबई, भारत में कंपनी के लिए एक प्रमुख बाजार है और कंपनी महाराष्ट्र के कई हिस्सों में ग्राहकों तक पहुंचने के लिए बाजार में निवेश करना जारी रखेगी. ये फैसला हमारे दृष्टिकोण, मूल्यों और संस्कृति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को बनाए रखते हुए, हमारे लक्ष्यों के मुताबिक है.

स्टोर में काम कर रहे कर्मियों का क्‍या होगा?

बंद होने वाले स्‍टोर में काम कर रहे अपने कर्मियों को लेकर IKEA ने कहा कि उन्‍हें अन्‍य यूनिट्स में प्राथमिकता दी जाएगी. कंपनी ने कहा, 'हम अपने सहकर्मियों को बहुत महत्व देते हैं, और इस मुश्किल घड़ी में उनका समर्थन करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. सभी IKEA सहकर्मियों को मुंबई और हमारी दूसरी यूनिट्स में उनके अगले असाइनमेंट के लिए समान अवसर दिए जाएंगे.'

कहां-कहां है स्‍टोर, क्‍या है फ्यूचर प्‍लान?

IKEA वर्तमान में हैदराबाद, नवी मुंबई और बेंगलुरु में तीन बड़े फॉर्मेट वाले स्टोर संचालित करता है, इसके अलावा मुंबई में दो छोटे स्टोर भी संचालित करता है. कंपनी की योजना, दिल्‍ली-NCR में स्टोर और गुरुग्राम में एक शॉपिंग सेंटर खोलने की भी योजना है.

Also Read: McDonald's ने चीजी बर्गर और नगेट्स में किया झोल! महाराष्‍ट्र FDA ने निलंबित किया आउटलेट का लाइसेंस