IMF ने नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान सरकार द्वारा लोन शर्तों को पूरी करने के दावे को किया खारिज

Pakistan Economic Crisis 2023: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और वित्त मंत्री इशाक दार ने बार-बार दावा किया है कि कर्मी स्तरीय समझौते पर पहुंचने के लिए पाकिस्तान ने सभी शर्तें पूरी कर ली हैं और समझौते से पीछे हटने का कोई कारण नहीं है.

Pakistan Economic Crisis 2023: IMF चाहता है कि फंड हासिल करने के लिए पाकिस्तान को सभी शर्तों का पालन करना चाहिए.

Pakistan Economic Crisis 2023: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund) यानी आईएमएफ (IMF) ने पाकिस्तान की सरकार के इस दावे को खारिज कर दिया है कि जिसमें कहा गया है कि उसने लोन सर्विस के तहत फंड जारी करने के लिए आईएमएफ की सभी शर्तों को पूरा कर लिया है. आपको बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा था.

आईएमएफ ने नकदी संकट में फंसे पाकिस्तान को कुछ शर्तों पर छह अरब डॉलर देने के लिए 2019 में समझौता किया था. यह योजना कई बार बेपटरी हुई और पूरा भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है, क्योंकि आईएमएफ चाहता है कि पाकिस्तान को सभी शर्तों का पालन करना चाहिए.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shehbaz Sharif) और वित्त मंत्री इशाक दार (Ishaq Dar) ने बार-बार दावा किया है कि कर्मी स्तरीय समझौते पर पहुंचने के लिए पाकिस्तान ने सभी शर्तें पूरी कर ली हैं और समझौते से पीछे हटने का कोई कारण नहीं है.

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि उसके पास आईएमएफ की ओर से शुक्रवार को एक बयान आया है, जिसमें नौवीं समीक्षा के लिए जरूरी सभी औपचारिकताएं पूरी करने के पाकिस्तान सरकार के दावे को खारिज कर दिया गया है. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने पाकिस्तान में आईएमएफ मिशन के प्रमुख नाथन पोर्टर के हवाले से बताया, “आईएमएफ पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ लगातार काम कर रहा है.'

लेखक NDTV Profit Desk