इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) ने वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक के ग्रोथ अनुमान को जारी किया है. अच्छी बात ये है कि IMF ने भारत के लिए FY25 GDP ग्रोथ का पूर्वानुमान 7% पर बरकरार रखा है. यही नहीं IMF ने FY26 GDP ग्रोथ का पूर्वानुमान भी 6.5% पर बरकरार रखा है. वहीं, FY25 रिटेल महंगाई 4.4% और FY26 में 4.1% रहने का अनुमान लगाया है.
FY25 GDP ग्रोथ का पूर्वानुमान 7.0% पर बरकरार रखा
FY26 GDP ग्रोथ का पूर्वानुमान 6.5% पर बरकरार रखा
FY25 रिटेल महंगाई 4.4% और FY26 में 4.1% रहने का अनुमान
IMF ने कहा कि ग्लोबल ग्रोथ में गिरावट का जोखिम है, 2025 के लिए पूर्वानुमान 3.3% से घटाकर 3.2% किया गया है. हालांकि 2024 के लिए ग्लोबल ग्रोथ पूर्वानुमान को 3.2% पर बरकरार रखा है. IMF के मुताबिक, महंगाई के खिलाफ वैश्विक लड़ाई काफी हद तक जीत ली गई है, मगर दूसरे कारणों से विश्व अर्थव्यवस्था के लिए डाउनसाइड जोखिम बढ़ रहा है.
IMF ने 2024 के लिए अमेरिकी ग्रोथ पूर्वानुमान को 20 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ाकर 2.8% किया है. वहीं, 2025 के लिए अमेरिकी ग्रोथ पूर्वानुमान को 30 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ाकर 2.2% किया है.
IMF ने चीन के 2024 के ग्रोथ पूर्वानुमान को 20 बेसिस प्वाइंट्स घटाकर 4.8% कर दिया है. जबकि 2025 के ग्रोथ पूर्वानुमान को 4.5% पर बरकरार रखा है.