इंक्रेड (InCred) ने भारत के ई-कॉमर्स फूड टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री पर पॉजिटिव दृष्टिकोण के साथ कवरेज शुरू की है. इसने स्विगी और जोमैटो को 'Add' रेटिंग दी है.
ब्रोकरेज ने जोमैटो के लिए 270 रुपये/शेयर और स्विगी के लिए 540 रुपये/शेयर का टारगेट प्राइस रखा है. ब्रोकरेज ने कहा कि क्विक कॉमर्स में विस्तार करने के लिए बड़े अवसर हैं.
इंक्रेड ने कहा कि स्विगी और जोमैटो दोनों ही फूड डिलीवरी बिजनेस में इंक्रीमेंटल ग्रोथ का फायदा उठाने के लिए बेहतर स्थिति में हैं. कंपनियों के पास पर्याप्त फंड है. इंक्रेड को लगता है कि भारत के फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स बिजनेस अगले चार वर्षों में 17-22% और 60-80% CAGR से बढ़ेंगे.
क्विक कॉमर्स इंडस्ट्री बढ़ती प्रतिस्पर्धी को समायोजित कर सकता है, क्योंकि इस क्षेत्र की कंपनियां सर्विस और अनुभव के लिए विकसित हो रही हैं.
Also Read: 'जोमैटो और स्विगी रेस्टोरेंट्स को खत्म कर देना चाहते हैं'; रेस्टोरेंट बॉडी NRAI ने लगाए गंभीर आरोप
चुनिंदा FMCG ब्रैंड्स के लिए ऑनलाइन बिक्री में प्लेटफॉर्म्स की हिस्सेदारी बढ़ रही है. ब्रोकरेज के मुताबिक, ये सिर्फ शुरुआती सफलता नहीं है, बल्कि उपभोक्ता व्यवहार में बदलाव को दर्शाता है. इंक्रेड ने एक नोट में कहा कि FMCG ब्रांड्स इस ट्रेंड का लाभ उठाने के लिए सप्लाई चेन स्पेंडिंग बढ़ा रहे हैं.
भारत की ई-कॉमर्स फूड टेक्नोलॉजी कंपनियां ज्यादा मार्जिन वाली नॉन-ग्रोसरी केटेगरी में विविधता लाकर अपनी क्षमताओं को बढ़ा रही हैं. इंक्रेड ने कहा कि कंपनियां भारत के बढ़ते शहरीकरण और सुविधा की बढ़ती डिमांड का रणनीतिक रूप से लाभ उठाने के लिए ग्राहक जुड़ाव और प्रोफिटेबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए इंटीग्रेटेड एप्लिकेशन एप्रोच का भी उपयोग कर रही हैं.
ब्रोकरेज ने कहा कि ऑनलाइन ऑर्डरिंग और यूनिट इकोनॉमिक्स पर नियंत्रण को देखते हुए फूड डिलीवरी बिजनेस 'कैश काऊ' बन सकता है.
जोमैटो
इंक्रेड को उम्मीद है कि जोमैटो के फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स रेवेन्यू वर्टिकल वित्तीय वर्ष 2024 और 2027 के बीच 23% और 72% CAGR से बढ़ेगा, जिससे कुल कारोबार में ग्रोथ का हिस्सा बढ़ेगा.
उपभोक्ता प्राथमिकताओं में बदलाव, प्रतिस्पर्धा, नए क्षेत्र में ऑपरेशनल संबंधी चुनौतियां और मार्केट में उतार-चढ़ाव एक प्रमुख जोखिम बना हुआ है.
स्विगी
ब्रोकरेज को उम्मीद है कि वित्तीय वर्ष 2024 से 2027 तक स्विगी के फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स रेवेन्यू वर्टिकल 20% और 83% CAGR से बढ़ेंगे. 54 भारतीय शहरों में स्थित डार्क स्टोर 12.6 मिनट के औसत डिलीवरी समय में सर्विस देते हैं. इससे स्विगी को मार्केट शेयर हासिल करने में मदद मिलेगी. कंपनी आगे मार्केट शेयर हासिल करने के लिए 400 नए डार्क स्टोर जोड़ने का भी लक्ष्य बना रही है.