UltraTech Cement की हो जाएगी इंडिया सीमेंट्स, कितने में हुई डील, कितना प्रीमियम दे रही कंपनी? ये रहा पूरा हिसाब-किताब

अनुमान है कि वित्त वर्ष 27 तक ऑल इंडिया लेवल पर अल्ट्राटेक का 'कैपिसिटी मार्केट शेयर' 5% बढ़कर 27% हो जाएगा.

Source: NDTV Profit Gfx

आदित्य बिड़ला समूह की मिल्कियत वाली कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement), इंडिया सीमेंट्स (India Cements) में प्रोमोटर्स और उनके एसोसिएट्स से अतिरिक्त 32.72% इक्विटी हिस्सेदारी खरीदेगी. ये खरीद इंडिया सीमेंट्स के प्रोमोटर्स और उनके एसोसिएट्स से की जाएगी. इसके लिए अल्ट्राटेक 390 रुपये/शेयर की कीमत पर 3,954 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी.

NDTV Profit की कैलकुलेशन के अनुसार, ताजा अधिग्रहण डील वैल्‍यू के 120.76 डॉलर प्रति टन के भारी प्रीमियम पर है. इंडिया सीमेंट्स का ये अधिग्रहण, इंडिया सीमेंट्स में कंपनी की ओर से पिछले वित्तीय निवेश में चुकाई गई कीमत से अधिक है.

पिछली डील में अधिग्रहण की लागत 90 डॉलर प्रति टन थी, जो एक ऐसे एसेट्स के लिए थी, जिसके लिए दक्षता और वर्किंग कैपिटल में सुधार के लिए तत्काल कैपेक्‍स की आवश्यकता होगी.

इंडिया सीमेंट्स में अल्ट्राटेक सीमेंट के सारे निवेश के लिए ओपन ऑफर हिस्से को छोड़कर मिश्रित अधिग्रहण लागत (EV/tonne) 103 डॉलर प्रति टन है. ताजा अधिग्रहण के बाद, इंडिया सीमेंट्स में अल्ट्राटेक सीमेंट की हिस्सेदारी 55.52% हो जाएगी.

अधिग्रहण: आंकड़ों पर एक नजर

इंडिया सीमेंट्स के 32.72% अधिग्रहण के लिए, अल्ट्राटेक सीमेंट, शेयरहोल्‍डर्स के लिए 390 रुपये/शेयर की दर से ओपन ऑफर लाएगी. ये लागत शुक्रवार को इंडिया सीमेंट के क्‍लोजिंग प्राइस 372 रुपये से 4.8% अधिक है.

  • इससे पहले, अल्ट्राटेक ने कहा था कि ये जून 2024 में 268 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर कुल 22.77% इक्विटी हासिल करने के लिए इंडिया सीमेंट्स में एक वित्तीय निवेश था.

  • पिछले वित्तीय निवेश के दौरान, अल्ट्राटेक सीमेंट ने इंडिया सीमेंट्स में 267 रुपये प्रति शेयर की दर से 19.44% हिस्सेदारी और 285 रुपये प्रति शेयर की दर से 3.4% हिस्सेदारी हासिल की थी.

  • स्टॉक एक्सचेंज में की गई फा‍इलिंग के अनुसार, राधाकिशन दमानी और उनके सहयोगी, जिनके पास पहले 21% के करीब हिस्सेदारी थी, सेकेंड्री मार्केट डील में विक्रेताओं में से थे.

मौजूदा लेनदेन में इंडिया सीमेंट्स में अल्ट्राटेक सीमेंट के सभी निवेशों के अधिग्रहण का मूल्यांकन प्रति टन 103 डॉलर के एंटरप्राइज वैल्यू पर किया गया है.

कैपिसिटी: मार्केट शेयर ग्रोथ

वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही तक, अल्ट्राटेक सीमेंट की कुल कैपिसिटी 157 मिलियन टन प्रति वर्ष थी. इंडिया सीमेंट्स की ग्रे सीमेंट की कुल कैपिसिटी 14.45 मिलियन टन प्रति वर्ष है.

  • इसमें से 12.95 मिलियन टन प्रति वर्ष भारत के दक्षिणी क्षेत्र, विशेष रूप से तमिलनाडु में है, जो अल्ट्राटेक को दक्षिण में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में सक्षम बनाता है- जो दिसंबर, 2023 तक 11% थी.

  • 1.5 मिलियन टन प्रति वर्ष कैपिसिटी, राजस्थान या भारत के पश्चिमी क्षेत्र में है, जहां दिसंबर 2023 तक अल्ट्राटेक सीमेंट का 37% मार्केट शेयर था.

  • ब्रोकरेज एमके रिसर्च (Emkay Research) के अनुसार, केसोराम का अधिग्रहण और इंडिया सीमेंट्स का आगे अधिग्रहण, साथ ही 15 मिलियन टन प्रति वर्ष चल रही क्षमता विस्तार कंपनी की दक्षिणी बाजार में बंटी-छंटी मौजूदगी को मजबूत करेगा.

फेज II/III विस्तार के पूरा होने और घोषित अधिग्रहणों को देखते हुए, ब्रोकरेज का अनुमान है कि वित्त वर्ष 27 तक दक्षिण और अखिल भारतीय स्तर पर अल्ट्राटेक का 'कैपिसिटी मार्केट शेयर' 15% और 5% बढ़कर 26% और 27% हो जाएगा.

Also Read: Brokerage View: HDFC बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और पेटीएम पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?