World Bank Report 2025: भारत दुनिया की सबसे तेज अर्थव्यवस्था बनी रहेगी; वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट

रिपोर्ट में कहा गया है कि निजी निवेश के बढ़ने, स्वस्थ कॉरपोरेट बैलेंस शीट और आसान होती वित्तीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अगर देखा जाए तो कुल मिलाकर इनवेस्टमेंट ग्रोथ स्थिर रहने की संभावना है.

Source: Canva

दुनिया की सभी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले भारत की ग्रोथ रेट सबसे तेज बनी रहेगी. वर्ल्ड बैंक की ओर से जारी 'Global Economic Prospects for January 2025' रिपोर्ट में ये अनुमान जताया गया है.

वर्ल्ड बैंक की इस रिपोर्ट के मुताबिक FY26 और FY27 में भारत की ग्रोथ रेट 6.7% रहने की संभावना है. हालांकि FY25 यानी मौजूदा वित्त वर्ष में भारत की ग्रोथ रेट पिछले अनुमान के मुकाबले 0.1 परसेंटेज प्वाइंट की गिरावट के साथ 6.5% पर रहने का अनुमान है, FY24 में भारत की GDP ग्रोथ 8.2% पर रही थी, जो कि घटते निवेश और कमजोर मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ को दर्शाता है. हालांकि सर्विसेज एक्टिविटी स्थिर रही हैं, जबकि एग्रीकल्चर सेक्टर में ग्रोथ रिकवर हुई है.

वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में विस्तार लगातार जारी रहेगा, क्योंकि इस सेक्टर को कारोबार माहौल सुधारने के लिए लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने और टैक्स रिफॉर्म्स के जरिए सरकार के कदमों से से फायदा मिलने की उम्मीद है.

मजबूत होते लेबर मार्केट, क्रेडिट विस्तार और कम होती महंगाई से प्राइवेट-खपत की ग्रोथ में तेजी देखने को मिल सकती है. हालांकि रिपोर्ट में इस बात को लेकर भी सचेत किया गया है कि सरकारी खपत ग्रोथ नियंत्रित रह सकती है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि निजी निवेश के बढ़ने, स्वस्थ कॉरपोरेट बैलेंस शीट और आसान होती वित्तीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अगर देखा जाए तो कुल मिलाकर इनवेस्टमेंट ग्रोथ स्थिर रहने की संभावना है, जो कि मुख्य रूप से एग्रीकल्चर आउटपुट में सुधार के साथ-साथ ग्रामीण आय में सुधार की वजह से है, जबकि इसके उलट शहरी एरिया में ऊंची महंगाई और धीमी क्रेडिट ग्रोथ ने खपत को धीमा किया है.