मुश्किल वैश्विक हालात के बावजूद भारत का टेक स्टार्टअप इकोसिस्टम मजबूत; 2024 में जुटाई $7.6 बिलियन की फंडिंग: Tracxn

2024 में अब तक 6 टेक स्टार्टअप्स को मिला यूनिकॉर्न का दर्जा, जबकि जेप्टो ने जुटाई सबसे ज्यादा फंडिंग. जानें रिपोर्ट से जुड़ी अहम जानकारी

Source: Canva

मुश्किल वैश्विक हालातों के बावजूद 2024 में सितंबर तक इंडियन टेक स्टार्टअप्स ने 7.6 बिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाने में कामयाबी पाई है. हालांकि ये 2023 में इसी अवधि की तुलना में 7% कम है. इसका खुलासा Tracxn की रिपोर्ट 'इंडिया टेक 9M 2024' में हुआ है.

फंडिंग में आई गिरावट

  • 2022 में इस अवधि में भारतीय टेक स्टार्टअप्स ने 22.4 बिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई थी. इसकी तुलना में इस साल जुटाई गई फंडिंग में 66% की बड़ी गिरावट है.

  • 2021 में अब तक की सबसे ज्यादा 29.9 बिलियन डॉलर जुटाई गई थी. तबसे अब तक जियोपॉलिटिकल वजहों से स्टार्टअप्स की ग्लोबल फंडिंग में लगातार गिरावट आ रही है.

Photo: Tracxn

रिपोर्ट से ये भी पता चला है कि अबतक 29 टेक कंपनियों की पब्लिक लिस्टिंग हो चुकी है. जबकि इस अवधि में पिछले साल सिर्फ 15 टेक कंपनियों के IPO ही आए थे.

टेक इकोसिस्टम में निवेशकों का भरोसा बरकरार: Tracxn फाउंडर

Tracxn की को-फाउंडर नेहा सिंह के मुताबिक, 'व्यापक आर्थिक चुनौतियों के बावजूद भारत का टेक इकोसिस्टम मजबूती दिखा रहा है. इस साल 29 टेक कंपनियों के IPO और 6 यूनिकॉर्न कंपनियों का उभार इस इकोसिस्टम में निवेशकों के भरोसे को दिखाता है.'

वे आगे कहती हैं, 'जहां ओवरऑल फंडिंग धीमी हुई है, लेकिन लेट स्टेज इन्वेस्टमेंट और फिनटेक व रिटेल में बढ़ते मूमेंटम ने बताया है कि भारत के स्टार्टअप लैंडस्केप में अब भी ग्रोथ जारी है.'

दुनिया में चौथे नंबर पर है भारतीय टेक स्टार्टअप इकोसिस्टम

भारत का टेक स्टार्टअप इकोसिस्टम दुनिया में चौथे नंबर पर है. भारत से आगे सिर्फ अमेरिका, ब्रिटेन और चीन का टेक स्टार्टअप इकोसिस्टम ही है.

कुलमिलाकर भारत में 1,36,000 टेक स्टार्टअप्स हैं, जबकि 99 एक्टिव यूनिकॉर्न कंपनियां हैं. 2024 में अब तक सबसे ज्यादा फंडिंग जुटाने वाले टेक स्टार्टअप इन देशों से हैं:

  1. अमेरिका- 86.2 बिलियन डॉलर

  2. UK- 9.7 बिलियन डॉलर

  3. चीन- 8.2 बिलियन डॉलर

  4. भारत- 7.6 बिलियन डॉलर

  5. जर्मनी- 4.9 बिलियन डॉलर

  6. इजरायल- 4 बिलियन डॉलर

  7. कनाडा- 3.6 बिलियन डॉलर

  8. फ्रांस- 3.3 बिलियन डॉलर

  9. नीदरलैंड- 1.7 बिलियन डॉलर

  10. स्विट्जरलैंड- 1.7 बिलियन डॉलर

6 कंपनियों को यूनिकॉर्न का दर्जा

रिपोर्ट के मुताबिक 2024 में अब तक भारत में 6 टेक स्टार्टअप्स को यूनिकॉर्न का दर्जा मिला है. इनमें मनी व्यू, एथर एनर्जी, रैपिडो, पोर्टर, परफियोज और Krutrim शामिल हैं. जबकि 2023 में सिर्फ एक ही कंपनी को ये दर्जा मिला था.

Photo: Tracxn

टॉप फंडेड सिटीज

अगर टॉप फंडेड शहरों की बात की जाए तो 2024 में बेंगलुरु, मुंबई और गुरुग्राम टॉप फंडेड शहर हैं. इसके बाद दिल्ली और हैदराबाद का नंबर है.

अकेले बेंगलुरु ने इस साल 35% टेक फंडिंग जुटाई है. LetsVenture, Accel and Blume Ventures भारत के टेक स्पेस में सबसे बड़े निवेशक हैं.

  1. बेंगलुरु- 2.7 बिलियन डॉलर

  2. मुंबई- 1.9 बिलियन डॉलर

  3. गुरुग्राम- 767 मिलियन डॉलर

  4. दिल्ली- 606 मिलियन डॉलर

  5. हैदराबाद- 459 मिलियन डॉलर

जेप्टो ने जुटाया सबसे ज्यादा पैसा

इंडियन टेक इकोसिस्टम में 12 फंडिंग राउंड ऐसे रहे, जहां 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश मिला. जबकि 2023 के शुरुआती 9 महीनों में 100 मिलियन से ज्यादा वाले 16 मेगा इन्वेस्टमेंट राउंड हुए थे. मतलब यहां भी गिरावट आई है.

इस साल जेप्टो ने लगातार दो राउंड में एक बिलियन डॉलर का निवेश जुटाया. ये इस साल 500 मिलियन डॉलर से ज्यादा जुटाने वाली एकमात्र भारतीय कंपनी है.

इसके अलावा फ्लिपकार्ट, DMI फाइनेंस, अपोलो 24/7, मीशो, API होल्डिंग्स और रैपिडो ने भी 200 मिलियन डॉलर से ज्यादा की फंडिंग जुटाई है.

Also Read: ऐसे Shark Tanks जो एंटरप्रेन्योर्स से बिना हिस्सेदारी लिए करते हैं Startups की फंडिंग