इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए नीलामी शुरू होने वाली है. सऊदी अरब के जेद्दा में नीलामी का आयोजन किया गया है. ये दूसरी बार है कि नीलामी भारत से बाहर हो रही है. IPL 2025 के लिए कुल 577 खिलाड़ियों की नीलामी हो रही है. इनमें 366 भारतीय और 208 विदेशी क्रिकेटर शामिल हैं.
इसमें 204 स्लॉट हैं. 70 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध हैं. नीलामी के लिए अधिकतम रिजर्व प्राइस 2 करोड़ रुपये है. 81 खिलाड़ी इस ब्रैकट में आते हैं. 27 खिलाड़ी 1.5 करोड़ रुपये वाले ब्रैकट में शामिल हैं.
18 खिलाड़ी 1.25 करोड़ रुपये की कैटेगरी, जबकि 23 खिलाड़ी 1 करोड़ रुपये की ब्रैकट में हैं.
ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा
बल्लेबाज ऋषभ पंत अब तक के IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदा.
इससे पहले श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने रिकॉर्ड 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. KKR के पूर्व कप्तान के लिए ज्यादातर टीमों ने बोली लगाई. 2024 में अय्यर ने 14 मैचों में KKR की अगुवाई की थी. उन्होंने 146.86 के स्ट्राइक रेट के साथ 351 रन बनाए थे.
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपये में मोहम्मद शमी को खरीदा. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी उनके लिए बोली लगाई थी. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था.
युजवेंद्र चहल 18 करोड़ रुपये में बिके
युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा है. चहल के लिए सबसे पहली बोली CSK ने लगाई थी. LSG और पंजाब किंग्स की बोली के बाद बोली की कीमत ज्यादा बढ़ गई. चहल के लिए बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था.
गेंदबाज मोहम्मद सिराज को गुजरात टाइटंस ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. सिराज सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरू जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं.
इससे पहले नीलामी में सबसे पहले बोली गेंदबाज अर्शदीप सिंह के लिए बोली लगना शुरू हुई थी. उन्हें 18 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने खरीदा था. उनका ऑरिजनल प्राइस 2 करोड़ रुपये था.