सरकार ने इंश्योरेंस रेगुलेटर भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) में अध्यक्ष पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 अप्रैल, 2025 है. मौजूदा चेयरमैन देबाशीष पांडा का कार्यकाल समाप्त होने वाला है.
क्या होगी सैलरी और योग्यता?
पांडा ने 14 मार्च, 2022 को IRDAI के अध्यक्ष के रूप में कमान संभाली थी, उनका कार्यकाल 13 मार्च को खत्म हो रहा है. सरकार की ओर से आवेदन मंगवाने से पांडा के लिए संभावित एक्सटेंशन को लेकर चल रही अटकलें भी अब खत्म हो गईं हैं.
भत्ते घर और कार की सुविधा के बिना नए चेयरमैन की सैलरी 5,62,500 मंथली तय की गई है. सरकार की ओर से जारी रिलीज में कहा गया है कि आवेदकों के पास कम से कम 30 वर्ष का काम का अनुभव होना चाहिए, उन्होंने भारत सरकार में सचिव के पद काम किया हो या भारत सरकार या राज्य सरकार या अन्य संस्थानों में इसके समकक्ष स्तर पर काम किया हो. आवेदक के पास लीडरशिप में फैसले की क्षमता होनी चाहिए और इसका एक ट्रैक रिकॉर्ड होना चाहिए.
अगर आवेदक प्राइवेट सेक्टर से आता है तो उसको किसी बड़े वित्तीय संस्थान में CEO या समकक्ष पद पर काम करना चाहिए. अन्य पात्रता मानदंडों में ये भी शामिल है कि वैकेंसी की तारीख तक आवेदक के पास कम से कम दो साल की नौकरी बची होनी चाहिए.
मौजूदा IRDAI चेयमरैन पांडा मार्च 2022 में अपनी नियुक्ति के बाद से, उन्होंने भारत के बीमा क्षेत्र में महत्वपूर्ण सुधारों की अगुवाई की है. जब तक नया अध्यक्ष नियुक्त नहीं हो जाता, तब तक IRDAI के मौजूदा सदस्यों में से किसी एक के अंतरिम रूप से यह पद संभालने की संभावना है.