ITC ने होटल कारोबार के डीमर्जर के ऐलान के बाद अब शेयरधारकों के लिए शेयर जारी करने की स्कीम का भी ऐलान कर दिया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि ITC के शेयरधारकों को ITC के 10 शेयर पर ITC होटल्स का 1 शेयर मिलेगा. इसके साथ ही कंपनी ने जानकारी दी है कि अगले 15 महीने में ITC होटल्स की लिस्टिंग हो सकती है.
ITC के बोर्ड ने दो होटल कंपनियों के शेयरों के अधिग्रहण को भी मंजूरी दी. ITC, रसेल क्रेडिट के महाराजा हेरिटेज में 25% हिस्सेदारी और इंटरनेशनल ट्रैवल हाउस लिमिटेड में 45.36% हिस्सेदारी खरीदेगी.
ITC होटल्स नाम से होगी नई कंपनी?
ITC के बोर्ड ने 100% हिस्सेदारी वाली सब्सिडियरी के गठन को मंजूरी दी है. ITC से अलग होने के बाद नई सब्सिडियरी कंपनी का नाम ITC होटल्स हो सकता है. हालांकि इस पर मैनेजमेंट अंतिम फैसला करेगा.
डीमर्ज कंपनी में 40% हिस्सा ITC का होगा
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक डीमर्ज हुई कंपनी में ITC की हिस्सेदारी 40% होगी. वहीं कंपनी के शेयरधारकों के पास 60% हिस्सा होगा.
कैसे रहे तिमाही नतीजे?
सोमवार को FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी ITC ने FY24 की पहली तिमाही में अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए. इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा साल-दर-साल 16% बढ़ा, वहीं आय में 6% की गिरावट देखने को मिली है.
जून तिमाही में ITC का मुनाफा 4,389.8 करोड़ से बढ़कर 5,104.9 करोड़ रुपये हो गया है वहीं आय सालाना आधार पर 19,831.3 करोड़ से घटकर 18,639.5 करोड़ रुपये रही है. कंपनी के मुनाफे को सिगरेट, होटल और FMCG बिजनेस में मजबूत ग्रोथ से सहारा मिला है.
हालांकि इस तिमाही में कंपनी की आय में एग्री और पेपरबोर्ड कारोबार की वजह से कमजोरी देखने को मिली है. अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी के एग्री कारोबार से आय में 23.56% की गिरावट आई है.