ITC होटल्स के डीमर्जर को शेयरधारकों की मिली मंजूरी, 99.6% मत से पास हुआ प्रस्ताव

गुरुवार को ITC का शेयर NSE पर 1.19% चढ़कर 435.40 पर बंद हुआ.

Source: Company Website

ITC के होटल बिजनेस डीमर्जर को शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है. 99.6% शेयरधारकों ने ITC होटल्स को अलग कंपनी बनाने को लेकर मंजूरी दी है. ITC ने इसकी जानकारी गुरुवार को दी.

एक्सचेंजेज को दी गई जानकारी के मुताबिक, ITC लिमिटेड, ITC होटल्स लिमिटेड और उसके शेयरधारकों और क्रेडिटर्स ने प्रस्तावित डीमर्जर को मंजूरी दी.

इसमें सरकार और निवेशकों ने डीमर्जर के लिए मंजूरी दे दी है.

सिगरेट से लेकर दाल बेचने वाली ITC अगस्त 2023 में होटल बिजनेस को डीमर्ज करने का प्रस्ताव लाई थी. इस डीमर्जर स्कीम के तहत, ITC होटल्स लिमिटेड में ITC लिमिटेड के पास 40% हिस्सेदारी रहेगी. बाकी 60% हिस्सेदारी ITC शेयरहोल्डर्स के पास जाएगी.

IiAS ने दी थी चेतावनी

प्रॉक्सी एडवायजरी फर्म इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर एडवायजरी सर्विसेज (IiAS) ने इस प्रस्ताव के खिलाफ चेतावनी दी थी. IiAS ने सलाह दी थी कि निवेशक डीमर्जर के खिलाफ प्रस्ताव पारित करें. फर्म ने दावा किया था कि डीमर्जर के बाद भी कंपनी की मामूली वैल्यू ही अनलॉक होगी.

Also Read: ITC को झटका, IiAS ने निवेशकों को दी होटल डीमर्जर के खिलाफ वोटिंग की सलाह!

गुरुवार को ITC का शेयर NSE पर1.19% चढ़कर 435.40 पर बंद हुआ.

Source: NSE