ITC इस हफ्ते डिविडेंड के रूप में निवेशकों को करेगी ₹8,100 करोड़ का भुगतान, जानें सारी डिटेल?

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक ITC ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट के रूप में 12 फरवरी, 2025 निर्धारित की थी.

Source : Canva

FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी ITC 31 मार्च, 2024 को खत्म होने वाले वित्त वर्ष के लिए 6 मार्च से 8 मार्च के बीच एलिजिबल शेयर होल्डर्स को 6.50 रुपये/ शेयर का अंतरिम डिविडेंड का भुगतान करेगी.

कंपनी ने 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त होने वाली तिमाही और नौ महीनों के लिए अपने नतीजे 6 फरवरी को जारी किए और इसमें 6.5 रुपये/ शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया. इसका मतलब है कि कंपनी 1 रुपये फेस वैल्यू के प्रत्येक शेयर पर 650% का अंतरिम डिविडेंड देगी. कंपनी शेयर होल्डर्स को डिविडेंड देने पर 8,132.6 करोड़ खर्च करेगी.

ITC डिविडेंड के लिए एलिजिबिलिटी क्या है?

कॉरपोरेट फाइलिंग के मुताबिक, ITC ने डिविडेंड के लिए 12 फरवरी को रिकॉर्ड डेट तय की थी. इस डेट को ITC के शेयरों के शेयर होल्डर्स को 6 मार्च से 8 मार्च के बीच पेमेंट मिलेगी. T+1 ट्रेड सेटलमेंट सिस्टम पर, जिन शेयरहोल्डर्स ने 10 फरवरी को या उससे पहले ITC के शेयर खरीदे हैं, उन्हें डिविडेंड का भुगतान हो जाएगा.

Also Read: ITC Q3 Results: अनुमान से बेहतर नतीजे, आय 8.45% और मुनाफा 1% बढ़ा; ₹6.50/शेयर डिविडेंड का ऐलान

ITC Q3 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • मुनाफा 1.18% बढ़ा, 5572.07 करोड़ से बढ़कर 5638.25 करोड़ रुपये

  • आय 8.45% बढ़ी, 16864.34 करोड़ से बढ़कर 18290.24 करोड़ रुपये

  • EBITDA 1.55% बढ़ा, 5739.37 करोड़ से बढ़कर 5828.38 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 34.03% से घटकर 31.86%

ITC ने 6.50 रुपये/शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था. ITC के शेयरों में NSE पर एक परसेंट से अधिक की तेजी आई और ये 399 रुपये/ शेयर के हाई लेवल पर पहुंच गया. दोपहर 2:10 बजे के आसपास शेयर 0.57% बढ़कर 397.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था.