Asian Paints के एकछत्र राज को चुनौती दे पाएगा Grasim का Birla Opus? क्या है Jefferies की राय?

ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries) की पेंट सेगमेंट में एंट्री ने बाजार में हलचल मचा दी है. लेकिन ब्रोकरेज इस पर क्या सोचते हैं?

Source: NDTV Profit हिंदी

ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries) की पेंट सेगमेंट में एंट्री ने बाजार में हलचल मचा दी है.

बाजार में ग्रासिम इंडस्ट्रीज के आने से एशियन पेंट्स (Asian Paints) के मार्केट शेयर और मार्जिन पर कुछ असर तो जरूर पड़ने वाला है. ऐसा मानना है जेफरीज (Jefferies) का.

इस मार्केट में ग्रासिम इंडस्ट्रीज दूसरा सबसे बड़ा खिलाड़ी बनना चाहता है. गुरुवार को कंपनी ने अपने पहले पेंट प्लांट की लॉन्चिंग की. आने वाले मार्च महीने तक कंपनी ऐसे ही 2 अन्य प्लांट को जोड़ने वाली है. कंपनी ने अपने पेंट का नाम 'बिड़ला ओपस (Birla Opus)' रखा है.

क्या है निवेशकों की राय?

निवेशकों का अभी मानना है कि एकदम नए नवेले खिलाड़ी के लिए सीधा दूसरे नंबर पर पहुंच जाना एड़ी चोटी का जोर लगाने वाला काम होगा. और इससे भी एशियन पेंट्स पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ेगा.

अपनी पोजीशनिंग को मजबूत करने के लिए इंडस्ट्री के दूसरे खिलाड़ी भी अपना निवेश बढ़ाएंगे और एग्रेसिव पॉलिसी के साथ आगे आएंगे.

Also Read: Asian Paints Q2 Results: मुनाफे में 53% का उछाल, आय में सपाट ग्रोथ

कौन हैं दूसरे खिलाड़ी?

एशियन पेंट्स के अलावा JSW पेंट्स, JK सीमेंट, एस्ट्रल, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, निप्पॉन कामधेनु और शालीमार भी इंडस्ट्री में अपना मार्केट शेयर बढ़ाने पर काम कर रहे हैं.

जेफरीज ने एशियन पेंट्स पर UNDERPERFORM रेटिंग बरकरार रखी है. जेफरीज का अनुमान है कि रेवेन्यू का कमजोर ट्रेंड इस तिमाही में भी जारी रहेगा.

ब्रोकरेज ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि ये ट्रेंड जारी रहेगा क्योंकि 10% वॉल्यूम ग्रोथ के बाद भी आमदनी धीरे-धीरे कम होगी'.

इसके साथ ही, जेफरीज का मानना है कि सामान्य महंगाई रेंज में रहेगी और एशियन पेंट्स अब ग्रासिम के पेंट सेगमेंट में एंट्री के बाद अपनी ग्रोथ पर फोकस करते हुए आने वाले कंज्यूमर्स को अपने पास खींचने में आगे रहे. एडवरटाइजिंग में भी खर्च बढ़ सकता है.

जरूरी प्वाइंट्स

  • जेफरीज ने एशियन पेंट्स के लिए 2,500 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ UNDERPERFORM रेटिंग बरकरार रखी है

  • ग्रासिम इंडस्ट्रीज के पेंट्स बिजनेस में आने से मार्केट शेयर और मार्जिन पर असर पड़ेगा

  • ग्रासिम के पेंट्स बिजनेस में दूसरे नंबर पर आने की कोशिशों के चलते इंडस्ट्री के दूसरे खिलाड़ी ज्यादा जोर लगाएंगे

  • ग्रासिम के आने के अलावा एशियन पेंट्स में रेवेन्यू में कमी जारी रह सकती है

Source: NSE

एशियन पेंट्स का शेयर गुरुवार को 2.32% तक टूटा और 2,932.1 के निचले स्तर तक चला गया. दोपहर 1:58 बजे ये 0.73% चढ़कर 3,023.4 पर कारोबार कर रहा है.

बीते 12 महीने में शेयर में 6.28% का उछाल आया है.

शेयर का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 39.48 का है.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 37 एनालिस्ट में 9 ने कंपनी शेयर खरीदने, 13 ने होल्ड करने और 15 ने बेचने की सलाह दी है.

शेयर का 12 महीने का कंसेंसस प्राइस टारगेट 11.3% अपसाइड का है.

Also Read: ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने तय की 4,000 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू की कीमत; मार्केट प्राइस से कितना डिस्‍काउंट?