फिर से उड़ान भरने की तैयारी में जेट एयरवेज, DGCA ने रिन्यू किया एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट

जालान-कैलरॉक कंसोर्शियम ने कहा कि एविएशन रेगुलेशन DGCA ने जेट एयरवेज का एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट रिन्यू कर दिया है.

Source: Wikimedia

जालान-कैलरॉक कंसोर्शियम (Jalan-Kalrock Consortium) ने सोमवार को कहा कि एविएशन रेगुलेशन DGCA ने जेट एयरवेज (Jet Airways) का एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) रिन्यू कर दिया है.

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, दिवालिया हो चुकी जेट एयरवेज के लिए जालान-कैलरॉक कंसोर्शियम ने बोली जीती थी. पैसे के संकट में फंसी जेट एयरवेज ने 17 अप्रैल 2019 से उड़ान भरना बंद कर दिया था.

2022 में दोबारा जारी हुआ था सर्टिफिकेट

एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट को 20 मई 2022 को दोबारा जारी किया गया था. हालांकि, एयरलाइन ने संचालन नहीं शुरू किया था, इसलिए AOC 19 मई 2023 को एक्सपायर हो गया था.

एक बयान में, जालान-कैलरॉक कंसोर्शियम ने कहा कि उसने 28 जुलाई 2023 को DGCA से 28 जुलाई 2023 को जेट एयरवेज के AOC के लिए सफलतापूर्वक रिन्युअल मिल गया है. इससे इस बात की दोबारा पुष्टि होती है कि जेट एयरवेज रिवाइवल की तरफ बढ़ रहा है.

JKC इंसोल्वेंसी रेजोल्यूशन की प्रक्रिया के बाद जेट एयरवेज के लिए विजेता बोलीदाता बनकर सामने आया था. हालांकि, JKC को ऑनरशिप ट्रांसफर अभी नहीं हुई है. JKC और एयरलाइन के कर्जदाताओं के बीच मतभेद बने हुए हैं. बयान के मुताबिक, JKC जेट एयरवेज के रिवाइवल के लिए पूरी तरह समर्पित है और एयरलाइन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए एक विस्तृत रणनीति लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है.

रिवाइवल के लिए तेजी से काम करेगा कंसोर्शियम

बयान में आगे कहा गया है कि JKC आने वाले हफ्तों में जेट एयरवेज के रिवाइवल के लिए सभी संबंधित अथॉरिटीज, इंडस्ट्री पार्टनर्स और हितधारकों के साथ मिलकर काम करेगा. पिछले हफ्ते, JKC ने एयरलाइन के अकाउंटेबल मैनेजर के तौर पर जतिंदर पाल सिंह ढिल्लों की नियुक्ति का ऐलान किया था.

इस महीने की शुरुआत में, जेट एयरवेज में दो होल टाइम डायरेक्टर्स और एक नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की नियुक्ति की गई थी.

Also Read: NCLAT में जालान-कालरॉक समूह ने कहा- जेट एयरवेज की 'उड़ान' में क्रेडिटर्स ने अटकाया रोड़ा