जेप्टो के कैवल्य वोहरा भारत के टॉप सबसे युवा सेल्फ-मेड आंत्रप्रेन्योर, आदित पलिचा का भी नाम: हुरुन इंडिया लिस्ट

वोहरा और पलिचा ने लिस्ट में लंबी छलांग भी मारी है. दोनों 54 पायदान चढ़कर लिस्ट के टॉप 20 में शामिल हो गए हैं.

Source: Zepto

जेप्टो (Zepto) के 21 साल के को-फाउंडर कैवल्य वोहरा (Kaivalya Vohra) IDFC फर्स्ट प्राइवेट बैंकिंग और हुरुन इंडिया (Hurun) की 2024 के टॉप 200 सेल्फ-मेड आंत्रप्रेन्योर्स की लिस्ट (Top 200 Self-Made Entrepreneurs of the Millennia 2024) में सबसे युवा व्यक्ति के तौर पर सामने आए हैं. क्विक कॉमर्स कंपनी जेप्टो के वैल्युएशन में एक साल में 259% की ग्रोथ हुई है.

कंपनी की वैल्युएशन 41,800 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. लिस्ट में शामिल कंपनियों में वैल्युएशन में सबसे ज्यादा ग्रोथ जेप्टो की हुई है.

54 पायदान चढ़कर टॉप 20 में शामिल

जेप्टो के अन्य को-फाउंडर 22 साल के आदित पलिचा लिस्ट में अगले पायदान पर आते हैं.

वोहरा और पलिचा ने लिस्ट में लंबी छलांग भी मारी है. दोनों 54 पायदान चढ़कर लिस्ट के टॉप 20 में शामिल हो गए हैं. जेप्टो के वैल्युएशन में 259% की अच्छी ग्रोथ ने इसे सालाना ग्रोथ के मामले में सबसे आगे पहुंचा दिया है. उसने सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड और जोमैटो को पीछे छोड़ दिया है.

भारतपे के शाश्वत नकरानी का भी नाम

इसके बाद भारतपे के शाश्वत नकरानी का नंबर आता है, जो 26 साल के हैं.

वैल्युएशन में जोमैटो सबसे आगे

हालांकि कुल वैल्युएशन में बढ़ोतरी को देखें तो जोमैटो टॉप परफॉर्मर बनकर उभरी है. इसकी वैल्युएशन में 1,65,100 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद डीमार्ट ऑपरेटर एवेन्यू सुपरमार्ट्स और मेक माई ट्रिप का स्थान आता है.

जेप्टो के उछाल को कंपनी के क्विक कॉमर्स की ओर इनोवेटिव अप्रोच से जोड़कर देखा जा सकता है. उसे ग्रॉसरी और जरूरी सामान की तेज डिलीवरी की बढ़ती डिमांड से भी फायदा मिला है.

वोहरा और पलीचा दोनों ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की. हालांकि 18 साल की उम्र में उन्होंने अपना खुद का स्टार्टअप खड़ा करने के लिए नौकरी छोड़ दी थी.

अगस्त में वोहरा हुरुन की इंडिया रिच लिस्ट 2024 में सबसे युवा अरबपति रहे थे. उनकी नेटवर्थ 3,600 करोड़ रुपये है. 2022 में उनका लिस्ट में पहली बार नाम आया था. वो तीसरी बार इसमें शामिल हुए हैं.

Also Read: राधाकिशन दमानी भारत के टॉप सेल्फ-मेड आंत्रप्रेन्योर, जोमैटो के दीपिंदर गोयल दूसरे नंबर पर: हुरुन इंडिया लिस्ट