कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने पेश की नई ऐप्लिकेशन- 811

डिजिटल बैंकिग लेनदेन को बढ़ावा देने के लिये कोटक महिंद्रा बैंक ने शून्य शेष की 811 सेवा का एक ऐप लॉच किया है. इसे पैन तथा आधार नंबर के उपयोग से खोला जा सकता है.

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने पेश की नई ऐप्लिकेशन- 811 (प्रतीकात्मक फोटो)

डिजिटल बैंकिग लेनदेन को बढ़ावा देने के लिये कोटक महिंद्रा बैंक ने शून्य शेष की 811 सेवा का एक ऐप लॉच किया है. इसे पैन तथा आधार नंबर के उपयोग से खोला जा सकता है.

क इसके माध्यम से आगामी डेढ़ से दो वर्ष के दौरान अपने ग्राहकों की संख्या 80 लाख से 1.6 करोड़ करने का है. कोटक महिन्द्रा बैंक के वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष अम्बुज चंद्र ने बताया कि बैंक के 52 प्रतिशत डिजिटल लेनदेन करने वाले ग्राहकों में से 54 प्रतिशत मोबाइल बैंकिग के जरिये लेनदेन करते है.

छले माह 6,700 करोड़ रपये के लेनदेन मोबाइल बैंकिग के जरिये किये गये. वर्ष 2016-17 में मोबाइल बैंकिग लेनदेन करने वालो की संख्या में 143 प्रतिशत की वृद्वि दर्ज की गई. उन्होंने कहा कि नया एप बचत खाता आधारित है और 40 वर्ष से कम उम्र वाले युवाओं द्वारा इसे पंसद किया जा रहा है.

811 सेवा की सुविधा बैंक की विभिन्न शाखाओं पर उपलब्ध है. इस एप के जरिये लगभग पांच मिनट में कहीं से भी किसी भी समय बैंक खाता खोला जा सकता है। इस एप में 100 से अधिक फीचर उपलब्ध है. (न्यूज एजेंसी भाषा से इनपुट)

लेखक NDTV Profit Desk