लफार्ज होलसिम ने अंबुजा सीमेंट, एसीसी में हिस्सेदारी बढ़ायी

स्विट्जरलैंड की बहुराष्ट्रीय सीमेंट कंपनी लफार्ज होलसिम ने अंबुजा सीमेंट में अपनी हिस्सेदारी 1.49 प्रतिशत और एसीसी में 4.19 प्रतिशत बढ़ायी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

स्विट्जरलैंड की बहुराष्ट्रीय सीमेंट कंपनी लफार्ज होलसिम ने अंबुजा सीमेंट में अपनी हिस्सेदारी 1.49 प्रतिशत और एसीसी में 4.19 प्रतिशत बढ़ायी है.

बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी ने बताया कि लफार्ज होलसिम की अनुषंगी कंपनी होल्डरिंड इंवेस्टमेंट्स ने अंबुजा सीमेंट्स में अपनी शेयरधारिता में 39,100,000 शेयरों का इजाफा करते हुए कुल 1,253,156,361 शेयरों का अधिग्रहण कर लिया है जो अंबुजा के कुल शेयरों का 63.11 प्रतिशत है.

इसी प्रकार अंबुजा की अनुषंगी एसीसी लिमिटेड में लफार्ज ने 7,870,000 शेयरों का इजाफा करते हुए कुल 8,411,000 शेयरों का अधिग्रहण किया है जो एसीसी में कुल 4.48 प्रतिशत की हिस्सेदारी के बराबर है.

कंपनी ने बताया कि नए शेयरों की खरीद का भुगतान भारतीय मुद्रा में किया जाएगा. सितंबर के अंत तक लफार्ज की अंबुजा सीमेंट में 61.62 प्रतिशत और एसीसी में 0.29 प्रतिशत हिस्सेदारी थी.

लेखक Bhasha