मैगी पसंद करने वालों का इंतजार खत्म होने वाला है। नेस्ले ने कहा है कि नए सिरे से तैयार मैगी को परीक्षण में सुरक्षित पाया गया है और इसी महीने से इसकी खुदरा बिक्री शुरू होगी। इस खबर के आते ही नेस्ले के शेयरों में उछाल देखने को मिला।
देश के काफी हिस्सों में निषेध कर दी गई थी
कई महीनों से विवाद में रहने वाली मैगी नूडल्स अपने लैब टेस्ट और न्यूट्रीशन मात्रा के कारण देश के काफी हिस्सों में निषेध की गई थी। इसमें दिल्ली, असम, जम्मू और कश्मीर, गुजरात, उत्तराखंड, महाराष्ट्र और राजस्थान शामिल थे। सिर्फ यही नहीं, मैगी को आर्मी कैंटीन से भी हटा लिया गया था। पांच राज्यों में बैन हो जाने के बाद नेस्ले ने मैगी नूडल्स को दुकानों से हटाये रखने का निर्णय लिया।
उपभोक्ताओं के मन में पैदा हुई था भम्र
नेस्ले ने कहा कि उत्पाद की सेफ्टी और उपभोक्ता का विश्वास हमारी पहली प्राथमिकता है। लेकिन दुर्भाग्यवश, मैगी को लेकर सामने आई हाल ही घटनाओं ने उपभोक्ताओं के मन में इस हद तक भ्रम पैदा कर दिया था कि उत्पाद के सुरक्षित होने के बावजूद हमने इसे दुकानों से हटाने का फैसला किया।