महादेव बेटिंग ऐप घोटाला: मुंबई पुलिस की FIR रिपोर्ट के बाद डाबर ग्रुप ने शामिल होने से किया इनकार

मुंबई पुलिस ने महादेव बेटिंग ऐप घोटाले के मामले में 32 लोगों के खिलाफ केस रजिस्टर किया है. इसमें डाबर ग्रुप के डायरेक्टर गौरव बर्मन और कंपनी के चेयरमैन मोहित बर्मन का नाम भी शामिल है.

Source: BQ Prime हिंदी

महादेव बेटिंग ऐप घोटाला (Mahadev Betting App Scam) इन दिनों चर्चा में है. डाबर ग्रुप के स्वामित्व वाले बर्मन परिवार ने महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाले की जांच में उनके कथित रूप से शामिल होने से संबंधित मुंबई पुलिस की FIR पर कोई भी सूचना मिलने से इनकार किया है.

BQ Prime ने ANI के हवाले से खबर दी है कि मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने महादेव बेटिंग ऐप घोटाले के मामले में 32 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. जिसमें डाबर ग्रुप के डायरेक्टर गौरव बर्मन (Gaurav Burman) और कंपनी के चेयरमैन मोहित बर्मन (Mohit Burman) का नाम भी शामिल है.

Also Read: महादेव बेटिंग ऐप घोटाला: मुंबई पुलिस ने 15 हजार करोड़ की धोखाधड़ी मामले में प्रमोटर्स समेत 32 के खिलाफ दर्ज की FIR

बर्मन परिवार के प्रवक्ता की प्रतिक्रिया

बर्मन परिवार के प्रवक्ता ने कहा, 'हमें किसी भी FIR से जुड़ा आधिकारिक पत्र नहीं मिला है. हालांकि, हमने वो FIR देखी है, जो इस दौरान मीडिया हाउस में सर्कुलेट हो रही है.' उन्होंने आगे कहा, 'ये FIR पूरी तरह से फर्जी और आधारहीन है. FIR में जिस तरह से गलत तरीके से लिखा गया है, सच्चाई के आगे वह ठहर नहीं पाएगा.'

7 नवंबर को FIR

सोशल एक्टिविस्ट प्रकाश बंकर ने 7 नवंबर को इस मामले में FIR दर्ज कराई थी.

इस पर बर्मन परिवार ने आरोप लगाया था, 'ये कुछ और नहीं बल्कि कुछ लोगों का अपने हितों को साधने के लिए उठाया गया कदम है, ताकि बर्मन परिवार द्वारा रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के अधिग्रहण को रोका जा सके'.

'आश्चर्यजनक रूप से, ये FIR भी उस वक्त आई है, जब बर्मन परिवार रेलिगेयर एंटरप्राइजेज (Religare Enterprises) में अपनी हिस्सेदारी को 21.24% से बढ़ाना चाहता है और SEBI के टेकओवर कोड के तहत वैध ओपन ऑफर लाया है. बयान के मुताबिक, इसके एक भाग के रूप में बर्मन परिवार, मौजूदा अध्यक्ष डॉ. रश्मि सलूजा द्वारा किए जा रहे शासन से जुड़े मुद्दों को बोर्ड और रेगुलेटर्स के ध्यान में लेकर लाया.'

Also Read: Mahadev Book समेत 22 बेटिंग ऐप पर सरकार ने लगाया बैन, राजीव चंद्रशेखर ने देरी के लिए उठाए छत्तीसगढ़ सरकार पर सवाल

ED ने फाइल की चार्जशीट

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस मामले में 14 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें महादेव बेटिंग ऐप के प्रोमोटर्स, सौरभ चंद्राकर (Sourabh Chandrakar) और रवि उप्पल (Ravi Uppal) शामिल हैं. इस चार्जशीट में आरोपितों पर शेल कंपनियों के नेटवर्क और बैंक अकाउंट्स के जरिए 6,000 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है.