आनंद महिंद्रा ने आज सुबह ऐसा क्या देख लिया कि बोल उठे- एलियन जीवन का धरती पर होने का सबूत

महिंद्रा इंडस्ट्रीज के एमडी और चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा बिजनेस जगत का जाना माना नाम है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अच्छे खासे सक्रिय रहते हैं और महत्वपूर्ण व जागरूकता से भरी सूचनाओं व जानकारियों को साझा करने के साथ ही कुछ हल्की- फुल्की चीजें भी शेयर करते रहते हैं.

आनंद महिंद्रा ने आज सुबह ऐसा क्या देख लिया है कि हैरान से बोल उठे (File Pic)

महिंद्रा इंडस्ट्रीज के एमडी और चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा बिजनेस जगत का जाना माना नाम है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अच्छे खासे सक्रिय रहते हैं और महत्वपूर्ण व जागरूकता से भरी सूचनाओं व जानकारियों को साझा करने के साथ ही कुछ हल्की- फुल्की चीजें भी शेयर करते रहते हैं. मगर, आज उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर उन्होंने सुबह सुबह एक ट्वीट किया जिसमें कहा कि वह जब तक इतवार के दिन सूर्य नमस्कार कर रहे थे, खुद से खुश थे

आनंद महिंद्रा ने किया ऐसा ट्वीट कि लोग हंसते हंसते लोटपोट हो गए....
 

महिंद्रा एंड महिंद्रा का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 25 प्रतिशत बढ़ा...
लेखक Pooja Prasad