'मेक इन स्टील' सम्मेलन 17 फरवरी को दिल्ली में, इस्पात उद्योग की प्रमुख हस्तियां होंगी शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मेक इन इंडिया' की तर्ज पर ही दूसरा 'मेक इन स्टील' सम्मेलन दिल्ली में 17 फरवरी को आयोजित होगा.

केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मेक इन इंडिया' की तर्ज पर ही दूसरा 'मेक इन स्टील' सम्मेलन दिल्ली में 17 फरवरी को आयोजित होगा.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. उनके साथ इस्पात सचिव अरूणा शर्मा भी इस सम्मेलन को संबोधित करेंगी.

बयान के अनुसार, सम्मेलन में देश-विदेश से इस्पात उद्योग की प्रमुख हस्तियां और विशेषज्ञ भी शामिल होंगे. (इनपुट भाषा से)

लेखक NDTV Profit Desk