मैनकाइंड फार्मा ने OTC बिजनेस को बेचने का किया ऐलान, जानें क्या है स्ट्रैटेजी

मैनकाइंड फार्मा के कुल कारोबार में OTC बिजनेस की हिस्सेदारी 8.7% है. इसके लिए पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी बनाने के बाद OTC बिजनेस का स्ट्रक्चर और मजबूत होगा और सभी शेयरहोल्डर्स के लिए वैल्यू क्रिएट होगी.

Source: Mankind Pharma Official Website

मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma Ltd.) ने अपने ओवर-द-काउंटर (OTC) बिजनेस को अपनी ही एक सहायक (Subsidiary) कंपनी को बेचने का ऐलान किया है, ये सहायक कंपनी पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है. बता दें कि OTC बिजनेस ऐसा बिजनेस होता है, जिसमें कुछ दवाएं या कंज्यूमर प्रोडक्ट बिना किसी प्रिस्क्रिप्शन के बेचे जाते हैं.

कंपनी का नया नाम

एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक, इस कंपनी का नाम मैनकाइंड कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Mankind Consumer Products Pvt.) होगा. शुरुआत में इसमें 5 करोड़ रुपये का निवेश होगा, फिर कई चरणों में इसे बढ़ाते हुए 250 करोड़ रुपये तक ले जाया जाएगा.

1 अक्टूबर तक ये डील पूरी हो जाएगी. हालांकि ये डील कितने में हुई है कंपनी ने इसका खुलासा नहीं किया है लेकिन, कहा गया है कि ये OTC मार्केट के मुताबिक ही रहेगा.

OTC बिजनेस को अलग करने की वजह

एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि इस डील के कारण कंपनी कंज्यूमर मार्केट में पूरी तरह के एक्टिव हो जाएगी. कंपनी की पहुंच ज्यादा ग्राहक तक हो जाएगी, साथ ही इसकी OTC मार्केट में अपनी अलग पहचान बनेगी. पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी बनने के बाद OTC का बिजनेस स्ट्रक्चर भी मजबूत होगा, सस्टेनेबल बिजनेस मॉडल बनेगा और स्टेकहोल्डर्स के लिए वैल्यू क्रिएट हो पाएगी.

मैनकाइंड फार्मा में OTC बिजनेस की हिस्सेदारी

मैनकाइंड फार्मा के कुल कारोबार में OTC बिजनेस की हिस्सेदारी 8.7% है. FY23 में इसका रेवेन्यू 704 करोड़ रुपये था. 31 मार्च तक इस बिजनेस की नेटवर्थ 155 करोड़ रुपये था, जो मैनकाइंड के नेट वर्थ का सिर्फ 2% है.