मार्क जकरबर्ग की संपत्ति 1 दिन में 10 बिलियन डॉलर बढ़ी, Meta के CEO ने मुकेश अंबानी को पछाड़ा

एक दिन में उनकी संपत्ति में ये तीसरी सबसे बड़ी छलांग है.

Source: Reuters

Mark Zuckerberg’s Wealth Increased: मेटा के CEO मार्क जकरबर्ग की संपत्ति गुरुवार को 10 बिलियन डॉलर से ज्यादा बढ़ गई. इसी के साथ जकरबर्ग की संपत्ति 77.1 बिलियन डॉलर से बढ़कर 87.3 बिलियन डॉलर हो गई. एक दिन में उनकी संपत्ति में ये तीसरी सबसे बड़ी छलांग है.

फेसबुक के शानदार तिमाही नतीजों और इसके बाद मेटा के शेयरों में आई तेजी से जकरबर्ग की संपत्ति में भारी उछाल देखने को मिला. मेटा (Meta Platforms Inc.) के शेयर करीब 14% चढ़कर बंद हुए, जिसका असर मार्क जकरबर्ग की संपत्ति पर पड़ा.

बिलियनेयर्स इंडेक्स में मुकेश अंबानी को पछाड़ा

कंपनी की अर्निंग रिपोर्ट के बाद मेटा के शेयरों में हुई 14% की बढ़ोतरी के बाद जकरबर्ग ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) एक पायदान ऊपर चढ़ते हुए 12वें स्थान पर पहुंच गए. उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को पीछे कर दिया. अंबानी 82.4 बिलियन डॉलर के साथ अब 13वें नंबर पर हैं. टॉप 10 में अभी भी एलन मस्क, ​जेफ बेजोस और बिल गेट्स समेत 8 अमेरिकी कब्जा जमाए हुए हैं.

Also Read: Amazon Layoffs: अमेजॉन में फिर जाएगी लोगों की नौकरी, अब इस डिपार्टमेंट पर गिरी गाज

एक दिन में सर्वाधिक तीसरी बढ़त

मेटा के CEO की संपत्ति में हुई बढ़ोतरी सर्वाधिक 3 बदलावों में शामिल हो गई है. जकरबर्ग की संपत्ति में एक दिन की सबसे बड़ी बढ़ोतरी 2 फरवरी को 12.5 बिलियन डॉलर की दर्ज की गई थी और करीब एक साल पहले 11 बिलियन डॉलर की बढ़त दर्ज की गई थी.

एक समय उनकी संपत्ति 142 बिलियन डॉलर के शिखर पर पहुंच गई थी और फेसबुक के शेयरों की कीमत 382 डॉलर तक पहुंच गए थे. इसके बाद वे मेटावर्स की दुनिया में उतरे. उन्होंने मेटा की शुरुआत की और कंपनी का नाम फेसबुक से बदलकर मेटा प्लेटफॉर्म्स कर दिया. यह कदम उनके लिए घातक सिद्ध हुआ और उनकी संपत्ति 71 बिलियन डॉलर तक गिर गई थी.

AI और वर्चुअल रियलिटी पर जोर

मार्क जकरबर्ग ने गुरुवार के नतीजों का इस्तेमाल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI ) और वर्चुअल रियलिटी (Virtual Reality) जैसे क्षेत्रों में निवेश पर जोर देने के लिए किया. मेटा ने इस वर्ष कम खर्च और छंटनी के माध्यम से लागत को कम करने पर भी ध्यान केंद्रित किया है, जिसे जकरबर्ग ने 'Year of Efficiency' कहा है.

Also Read: Microsoft-Activision Deal: माइक्रोसॉफ्ट को झटका, $69 बिलियन की डील पर UK की रोक