ऑटो क्षेत्र में छाई प्रतियोगिता के चलते कार निर्माता कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए मॉडल पेश कर रही हैं. इसी क्रम में देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपनी सेडान सियाज का स्पोर्टी संस्करण ‘सियाज एस’ को बाजार में पेश किया है.
यह भी पढ़ें: मारुति की बिक्री जुलाई में 21% बढ़ी
कंपनी का कहना है कि सियाज एस के पेट्रोल संस्करण की कीमत दिल्ली शोरूम में 9.39 लाख रुपये है. डीजल स्मार्ट हाइब्रिड ट्रिम संस्करण की कीमत 11.55 लाख रुपये रखी गई है. एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन व बिक्री) आरएस कलसी ने कहा है कि सियाज एस की पेशकश से बाजार में सियाज की स्थिति और मजबूत होगी.
VIDEO: रफ्तार : नई मारुति डिजायर की टेस्ट ड्राइव
कंपनी ने सियाज अक्तूबर 2014 में पेश की थी और अब तक वह इसकी 1.70 लाख से अधिक इकाइयां बेच चुकी है. सियाज एस पेट्रोल व डीजल ट्रिम्स संस्करण में उपलब्ध होगी और इसमें सियाज अल्फा के सभी फीचर होंगे.
(इनपुट भाषा से)