गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरपर्सन पद से मेलिंडा गेट्स का इस्‍तीफा, 7 जून को होगा आखिरी दिन

मेलिंडा गेट्स ने एक नोट में कहा, 'काफी सोच-विचार करने के बाद मैंने, फाउंडेशन के को-चेयरपर्सन के रूप में अपनी भूमिका से इस्‍तीफा देने का फैसला लिया है.

मेलिंडा गेट्स ने बिल एंड मेलिंडा फाउंडेशन ने को-चेयरपर्सन पद से इस्तीफा देने का फैसला लिया है. आने वाले 7 जून को फाउंडेशन में मेलिंडा गेट्स का आखिरी दिन होगा. सोशल मीडिया X पर एक पोस्‍ट में उन्‍होंने इस्‍तीफे की जानकारी दी.

मेलिंडा गेट्स ने एक नोट में कहा, 'काफी सोच-विचार करने और चिंतन के बाद मैंने, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरपर्सन के रूप में अपनी भूमिका से इस्‍तीफा देने का फैसला लिया है. 7 जून, फाउंडेशन में मेरे काम का आखिरी दिन होगा.

'मुझे फाउंडेशन पर गर्व है'

मेलिंडा फ्रेंच गेट्स ने कहा, 'मैंने और बिल गेट्स ने जिस फाउंडेशन की नींव डाली, वो दुनियाभर में असमानताओं को दूर करने के लिए असाधारण काम कर रही है और उस पर मुझे बहुत गर्व है. मैं फाउंडेशन की टीम, दुनिया भर में हमारे साझेदारों और इसके काम से प्रभावित होने वाले हर व्‍यक्ति के बारे में सोचती हूं और परवाह करती हूं.'

मैं पूरे विश्वास के साथ ये कदम उठा रही हूं कि फाउंडेशन बेहद मजबूत स्थिति में है. इसके CEO मार्क सुजमैन काफी सक्षम हैं. फाउंडेशन का ट्रस्‍टी बोर्ड ये सुनिश्चित करेगा कि इसके सारे काम जारी रहें. मेरे लिए चैरिटी के अपने अगले चैप्‍टर में आगे बढ़ने का यही सही समय है. ये अमेरिका और दुनियाभर में महिलाओं/लड़कियों के लिए और समानता की लड़ाई लड़नेवालों के सपोर्ट के लिए महत्‍वपूर्ण समय है.
मेलिंडा फ्रेंच गेट्स

अब आगे क्‍या करेंगी मेलिंडा?

बिल गेट्स के साथ मेरे समझौते की शर्तों के तहत, फाउंडेशन छोड़ने पर, मेरे पास महिलाओं और परिवारों की ओर से अपने काम के लिए अतिरिक्त 12.5 बिलियन डॉलर होंगे. इस बारे में जल्‍द ही मैं और अधिक जानकारी शेयर करूंगी.

बता दें कि 3 मई 2021 को बिल गेट्स (Bill Gates) और मेलिंडा गेट्स (Melinda Gates) ने 27 साल पुरानी शादी को तोड़ने की घोषणा की थी. तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि उनका रिश्ता टूटने के चलते 50 बिलियन डॉलस से ज्‍यादा की वैल्‍यू वाले फाउंडेशन में बदलाव होंगे. बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के 3 ट्रस्‍टी में बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स और वॉरेन बफे शामिल हैं.

Also Read: Srikanth Saga: कहानी श्रीकांत बोला और बोलैंट इंडस्‍ट्रीज की, आंख नहीं पर सपने बड़े! सिस्‍टम से लड़े, MIT से पढ़े और खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी