MG Motor India को इस साल कुल बिक्री में EV सेगमेंट की हिस्सेदारी 30 प्रतिशत होने की उम्मीद

MG Motor India Upcoming EV : एमजी मोटर ने अब तक जेडएस ईवी की लगभग 10,000 यूनिट  बेची हैं और उसे उम्मीद है कि मॉडल की बिक्री जल्द ही 1,000 यूनिट को छू लेगी.

MG Motor अपने आगामी इलेक्ट्रिक वाहन 'कॉमेट'(Comet) को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है.

एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) को इस साल उसकी कुल बिक्री का 30 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) सेगमेंट से होने की उम्मीद है. कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव छाबा ने बताया कि कंपनी अगले महीने अपना दूसरा इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने वाली है. एमजी मोटर इस समय देश में ‘जेडएस ईवी' (ZS EV ) की बिक्री कर रही है. कंपनी ने दो दरवाजों वाले इलेक्ट्रिक वाहन ‘कॉमेट' का अनावरण किया है और उसे अगले महीने देशभर में उतारने की योजना है.

छावा ने कहा, “हम इस साल हमारी कुल बिक्री- 80,000 या 90,000 इकाई का 30 प्रतिशत दो इलेक्ट्रिक मॉडलों से उम्मीद कर रहे हैं.” उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की बिक्री भारत में शानदार तरीके ढंग से बढ़ने वाली है. यह बिक्री पिछले वर्ष की 50,000 यूनिट से इस वर्ष बढ़कर 1.2 लाख यूनिट होने की उम्मीद है.

उन्होंने वैश्विक रुझानों का हवाला देते हुए कहा कि चीन में कुल वाहन बिक्री में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों की 30 प्रतिशत हिस्सेदारी है.  इसी तरह यूरोप में यह आंकड़ा 20 प्रतिशत और अमेरिका में 10 प्रतिशत है.उन्होंने  कहा भारत में, हम 2 प्रतिशत से कम हैं, लेकिन यह संख्या बढ़ती रहेगी. भारत के लिए, टिपिंग पॉइंट तब होगा जब स्तर 10 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा और उपभोक्ताओं के  पास इस सेगमेंट में 10 लाख रुपये के प्राइस रेंज में अधिक विकल्प होंगे.

एमजी मोटर ने अब तक जेडएस ईवी की लगभग 10,000 यूनिट बेची हैं और उसे उम्मीद है कि मॉडल की बिक्री जल्द ही 1,000 यूनिट को छू लेगी. कंपनी ने कहा कि वह अपने आगामी इलेक्ट्रिक वाहन 'कॉमेट'(Comet) को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है.

लेखक NDTV Profit Desk