एप्पल-गूगल को टक्कर देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट लाया नया टैबलेट

माइक्रोसॉफ्ट ने इस टैबलेट के दो मॉडल निकाले हैं। सरफेस 2 की कीमत 449 डॉलर यानी करीब 32 हजार रुपये और सरफेस प्रो 2 की 899 डॉलर यानी करीब 55 हजार रुपये रखी गई है।

माइक्रोसॉफ्ट ने अपना नया टैबलेट लॉन्च किया है। यह टैबलेट एप्पल आईपेड मिनी और गूगल के नेक्सेस-7 को सीधी टक्कर देने की कोशिश है।

माइक्रोसॉफ्ट ने इस टैबलेट के दो मॉडल निकाले हैं, सरफेस 2 और सरफेस प्रो 2। सरफेस 2 की कीमत 449 डॉलर यानी करीब 32 हजार रुपये और सरफेस प्रो 2 की 899 डॉलर यानी करीब 55 हजार रुपये रखी गयी है।

इस टैबलेट की बैटरी और स्क्रीन अच्छी बताई जा रही है। माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि इस टैबलेट्स में ग्राफिक्स को अच्छा बनाया गया है। साथ ही साथ इनकी स्पीड भी बढ़ाई गई है। माइक्रोसोफ्ट का यह भी कहना है कि इस टैब में लैपटॉप और कंप्यूटर की सभी खूबियां हैं।

अमेरिका व ब्रिटेन सहित 22 बाजारों में ये उत्पाद 22 अक्तूबर से उपलब्ध होंगे।

लेखक NDTV Profit Desk