महाराष्ट्र परिवहन विभाग ने बुधवार को मुंबई में रैपिडो की बाइक सर्विस को अनुमति दे दी. NDTV मराठी ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आयी है. रिपोर्ट के मुताबिक, अगले दो महीनों में मुंबई में रैपिडो जैसी बाइक सर्विस शुरू होने की उम्मीद है. ओला और उबर की टैक्सी सर्विस की तरह, रैपिडो की बाइक राइड का विकल्प भी यात्रियों के लिए उपलब्ध कराया गया है.
हालांकि, रैपिडो की बाइक सर्विस को अनुमति देते समय विभाग ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं.
इससे पहले, रैपिडो बाइक सर्विस दिल्ली और नोएडा जैसे शहरों में उपलब्ध है. अब, रैपिडो मुंबई में भी यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी. अब तक, गोवा, तेलंगाना, राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों ने बाइक टैक्सियों को अनुमति दी है, जबकि महाराष्ट्र और दिल्ली ने पहले इस पर प्रतिबंध लगा दिया था.
शहरों में बाइक सर्विस डिमांड
देश के अलग-अलग राज्यों और शहरों में बाइक सर्विस डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. बाइक सर्विस का कैब से आधे से भी कम किराया और बेहतर मोबिलिटी है जिसकी वजह से ये डिमांड में है. लोगों के लिए बड़ी सुविधा बन चुकी बाइक सर्विस की इंडस्ट्री का आकार भी हर साल तेजी से बढ़ रहा है. बाइक टैक्सी सर्विस से लाखों लोगों को रोजगार भी मिलता है.