मूडीज ने टाटा स्टील की रेटिंग Ba1 से बढ़ाकर Baa3 किया

ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कहा है कि ये अपग्रेड भारत में कंपनी की मजबूत स्थिति को देखते हुए किया.

Source: Moody's/website

ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस (Moody's Investors Service) ने टाटा स्टील (Tata Steel) की लॉन्ग-टर्म रेटिंग को Ba1 से बढ़ाकर Baa3 कर दिया गया है. मूडीज ने कहा कि ये अपग्रेड भारत में कंपनी की मजबूत स्थिति को देखते हुए किया है.

मूडीज ने टाटा स्टील के आउटलुक को संशोधित कर 'स्टेबल' कर दिया है. उसे कंपनी के मुनाफे में सुधार और कर्ज घटाने की कोशिशों में सफलता की उम्मीद है.

मूडीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट कौस्तुभ चौबल ने बताया कि ये अपग्रेड टाटा स्टील की क्रेडिट प्रोफाइल में लगातार मजबूती की उम्मीद को दर्शाता है. रेटिंग एजेंसी को उम्मीद है कि स्टील की कीमतों में नरमी के बावजूद कंपनी का मुनाफा बढ़ेगा.

Also Read: मूडीज ने भारत की 'Baa3' रेटिंग बरकरार रखी, आउटलुक भी स्थिर बताया