ONDC से जोमैटो या स्विगी को फिलहाल कोई खतरा नहीं: मोतीलाल ओसवाल

जोमैटो रोजाना 18 लाख ऑर्डर डिलीवर करता है, जबकि स्विगी लगभग 15 लाख ऑर्डर डिलीवर करता है.

Source: Unsplash

सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों ONDC की चर्चा जोरों पर है. ONDC के जरिए किए गए ऑर्डर के स्क्रीनशॉट से इंटरनेट पटा हुआ है. लोग इसकी तुलना जोमैटो (Zomato) और स्विगी (Swiggy) जैसी फूड डिलीवरी कंपनियों से कर रहे हैं. साथ ही, इस बात की चर्चा हो रही है कि ONDC कैसे रेस्टोरेंट को फायदा पहुंचाएगा.

हालांकि, मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक ONDC जोमैटो या स्विगी के लिए तत्काल कोई खतरा नहीं है.

ONDC की शुरुआत सितंबर 2022 में हुई

ओएनडीसी (ONDC) एक ओपन सोर्स नेटवर्क है जो ग्रॉसरी, फूड ऑर्डर और डिलीवरी, होटल बुकिंग सहित कई सेगमेंट में स्थानीय व्यापार को मदद करता है. ONDC की शुरुआत सितंबर 2022 में हुई. हालांकि, अब इस प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे रोजाना 10,000 से ज्यादा ऑर्डर डिलीवर किए जा रहे हैं. इसमें से 40% ऑर्डर बेंगलुरु में डिलीवर हो रहे हैं.

ONDC इंडस्ट्री के लिए खतरा नहीं: मोतीलाल ओसवाल

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कहा, 'हम डायरेक्ट ऑर्डरिंग को इंडस्ट्री के लिए बड़ा खतरा नहीं मानते हैं. ONDC जोमैटो के लिए खतरा तब होगा जब ये कई कैटेगरी में अपना विस्तार करेगा. अभी हमें जोमैटो को लेकर आउटलुक बदलने कि जरूरत नहीं है क्योंकि इसके लिए अभी पर्याप्त तथ्य नहीं है.'

मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि हालांकि, मौजूदा 10,000 डिलीवरी प्रति दिन, जिनमें से 40% बेंगलुरु में हैं, प्लेटफॉर्म के लिए डिलीवरी राइडर लागत को खपाने के लिए पर्याप्त पैमाना नहीं है.

अगर तुलना की जाए तो जोमैटो रोजाना 18 लाख ऑर्डर डिलीवर करता है, जबकि स्विगी लगभग 15 लाख ऑर्डर डिलीवर करता है.

मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि ONDC से पैदा हुए जोखिम केवल तभी जरूरी होगा, जब ये फूड, ई-कॉमर्स और किराने जैसी कई कैटेगरी में बढ़ेगा, जो इसे मौजूदा खिलाड़ियों के डिस्ट्रीब्यूशन पैमाने पछाड़ने का पैमाना देगा.

कौन लेता है कितना कमीशन

मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक, ONDC ऐप्स पर पहले ऑर्डर की डिलीवरी फ्री है. मोतीलाल ओसवाल ने बताया कि छूट या फ्री डिलीवरी के मामले में ये चार्ज रेस्टोरेंट देता है. ये मौजूदा एकाधिकार के खिलाफ प्रतिस्पर्धात्मक लाभ को बढ़ाने के लिए है और ये परमानेंट नहीं है. इसके अलावा, पहली फ्री डिलीवरी के बाद चार्ज Zomato या Swiggy से अधिक है.

इस समय Paytm, Magicpin, PhonePe जैसे App ONDC के पार्टनर हैं. हालांकि, स्विगी या जोमैटो रेस्टोरेंट से 18% से 26% के बीच कमीशन लेते हैं. ONDC प्लेटफॉर्म पार्टनर केवल 2 से 6% के बीच चार्ज करते हैं. Zomato और Swiggy की तुलना में ONDC काफी सस्ता है.

जोमैटो और स्विगी की तुलना में ONDC काफी सस्ता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि कम कमीशन के कारण रेस्टोरेंट के लिए यूनिट इकोनॉमिक्स बेहतर है, और वे कम कीमतों के मामले में ग्राहकों को को बचत दे सकते हैं.

खासतौर पर ये ध्यान रहे कि जोमैटो और स्विगी जैसी फूड डिलीवरी ऐप्स ने भी डिस्काउंट आधारित मॉडल के जरिए ग्राहक हासिल करने के लिए शुरू में बहुत कैश खर्च किया था. हालांकि बाद में उन्होंने मुनाफा कमाने के लिए डिस्काउंट में काफी कमी कर दी

मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि निकट अवधि में जोमैटो पर कोई बड़ा प्रभाव नहीं दिखता है.