'इंडोथाई' संभालेगी मुंबई एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग का काम; सेलेबी से करार खत्म करने का नहीं पड़ेगा असर

ये तत्काल प्रभाव से लागू होगा. इस हफ्ते तुर्की स्थित सेलेबी एविएशन के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया गया था.

Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport (ImageSource: X/@gautam_adani

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयर पोर्ट (CSMIA) पर ग्राउंड हैंडलिंग का कामकाज इंडोथाई (Indo Thai) एयरपोर्ट सर्विसेज संभालेगी. तीन महीने के लिए ये करार किया गया है. ये तत्काल प्रभाव से लागू हो चुका है. इसी हफ्ते तुर्किए की सेलेबी एविएशन के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया गया था, जो कि एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग का काम देख रही थी.

रोजगार को नहीं होगा नुकसान

इंडो थाई एयरपोर्ट सर्विसेज एक सर्टिफाइड ग्राउंड हैंडलर है, जो मौजूदा समय में पूरे भारत में 9 हवाई अड्डों पर काम कर रही है. प्रेस रिलीज के मुताबिक ये मौजूदा सर्विस लेवल एग्रीमेंट्स (SLA) और शर्तों को पूरा करने के मकसद से उच्च स्तरीय सेवाएं देने के लिए मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के साथ काम करेगी.

CSMIA में सेलेबी NAS के सभी मौजूदा कर्मचारियों को उनकी मौजूदा रोजगार शर्तों के आधार पर इंडो थाई एयरपोर्ट सर्विसेज में ट्रांसफर किया जाएगा. इससे रोजगार का कोई नुकसान नहीं होगा और एयरलाइन पार्टनर्स को लगातार सेवाएं दी जा सकेंगी.

बयान में कहा गया है कि सेवा को जारी रखने के लिए वर्तमान में सेलेबी NAS के स्वामित्व वाले सभी ग्राउंड हैंडलिंग उपकरण इंडो थाई एयरपोर्ट सर्विसेज की ओर से लीज पर लिए जाएंगे.

अदाणी ग्रुप की ओर से संचालित मुंबई एयरपोर्ट अगले तीन दिनों के भीतर एक लॉन्ग-टर्म ग्राउंड हैंडलिंग पार्टनर को शामिल करने के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (RFP) प्रोसेस शुरू करेगा. इस पार्टनर को अगले तीन महीनों में शामिल किया जाएगा.

एयरपोर्ट अथॉरिटीज ने पार्टनर्स को भरोसा दिया

एयरपोर्ट अथॉरिटीज ने सभी एयरलाइन पार्टनर्स को भरोसा दिया है कि ग्राउंड हैंडलिंग ऑपरेशंस पर कोई असर नहीं होगा और CSMIA में ऑपरेशंस बिना किसी रुकावट के जारी रहेंगे.

सिविल एविएशन मंत्रालय ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए सेलेबी की तीन स्थानीय इकाइयों के लिए सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी थी. नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा था कि सार्वजनिक सुरक्षा और राष्ट्रीय हित सबसे ऊपर है.

गुरुवार को अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने चीन स्थित लाउंज सर्विस प्रोवाइडर ड्रैगनपास के साथ अपनी साझेदारी भी खत्म कर दी.

Also Read: 6 घंटे के लिए बंद रहेगा मुंबई एयरपोर्ट, एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी