मुंबई में पानी का संकट होगा कम, टैंकर एसोसिएशन ने खत्म की हड़ताल, BMC के साथ मीटिंग में बनी बात

मुंबई वाटर टैंकर एसोसिएशन ने 10 अप्रैल 2025 से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की थी. ये हड़ताल केंद्रीय भूजल प्राधिकरण (CGWA) के नए नियमों के विरोध में थी.

मुंबई में फिलहाल के लिए पानी का संकट खत्म हो गया है. मुंबई वाटर टैंकर एसोसिएशन (MWTA) की चल रही हड़ताल पर आज सोमवार को BMC और टैंकर एसोसिएशन के बीच बैठक हुई. जिसमें टैंकर एसोसिएशन ने हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया है. टैंकर एसोसिएशन की तरफ से कहा गया है कि जल्द से जल्द वो काम पर लौटेंगे और पानी की सप्लाई बहाल करेंगे.

क्या है मामला?

मुंबई वाटर टैंकर एसोसिएशन ने 10 अप्रैल 2025 से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की. ये हड़ताल केंद्रीय भूजल प्राधिकरण (CGWA) के नए नियमों के विरोध में थी. इस नियमों में टैंकर संचालकों और कुआं मालिकों पर सख्ती बना दी गई थी. हड़ताल के कारण आवासीय सोसाइटियों, रेलवे और निर्माण कार्यों में पानी की आपूर्ति रुकी हुई है. जिससे मुंबई के कई इलाकों में जल संकट पैदा हो गया था.

हड़ताल के बाद, फिलहाल BMC ने इन नियमों से जुड़ी नोटिस 15 जून 2025 तक रोक दी थी.

BMC ने लागू किया आपदा प्रबंधन अधिनियम

जल संकट को देखते हुए कल BMC ने आपदा प्रबंधन अधिनियम लागू कर दिया था. इसके बाद BMC शहर के कुएं, बोरवेल और निजी पानी टैंकरों को अपने कंट्रोल में लेकर पानी की सप्लाई खुद करने का निर्णय लिया था. BMC कमिश्नर भूषण गगराणी के निर्देश पर ये फैसला लिया गया था.