अदाणी ग्रीन की मुंद्रा सोलर एनर्जी को सोलर पीवी प्लांट के लिए मंजूरी मिली

SECI से कमर्शियल ऑपरेशन डेट सर्टिफिकेट हासिल हुआ है.

Source: Adani Green

अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Ltd.) की सहयोगी कंपनी, मुंद्रा सोलर एनर्जी (Mundra Solar Energy Ltd.) को सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से अपने सोलर फोटोवोल्टिक प्लांट के लिए मंजूरी मिल गई है.

कमर्शियल ऑपरेशन की मंजूरी

स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई जानकारी के मुताबिक, अदाणी ग्रुप की रीन्यूएबल एनर्जी शाखा को गुजरात के मुंद्रा में सोलर पीवी सेल्स और सौर पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए SECI से कमर्शियल ऑपरेशन डेट सर्टिफिकेट हासिल हुआ है.

रिलीज में कहा गया है कि प्लांट की क्षमता 2 GW प्रति वर्ष है. रिलीज के मुताबिक अदाणी ग्रीन की अपनी सहायक कंपनी अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग फोर लिमिटेड के माध्यम से मुंद्रा सोलर में 26% हिस्सेदारी है.

मुंद्रा में यह मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी को दिए गए मैन्युफैक्चरिंग -लिंक्ड टेंडर के एक भाग के रूप में स्थापित की गई है.

फाइलिंग में कहा गया है कि कंपनी 8 GW सोलर एनर्जी उत्पादन प्रोजेक्ट्स लगा रही है.

Also Read: SIM कार्ड के लिए नियम हुए सख्त! किसी भी गड़बड़ी के लिए डीलर जिम्मेदार, लगेगी 10 लाख रुपये की पेनल्टी