Myntra का घाटा बढ़कर 782 करोड़ रुपये पर पहुंचा, रेवेन्यू में 25% का इजाफा

फैशन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मिंत्रा की आय FY23 में 25% बढ़कर 4,375.3 करोड़ रुपये रही है. हालांकि कंपनी का घाटा 597 करोड़ से बढ़कर 782.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

Source: Google Play

फैशन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मिंत्रा (Myntra) की आय FY23 में 25% बढ़कर 4,375.3 करोड़ रुपये रहा. हालांकि कंपनी का घाटा (Loss) 597 करोड़ से बढ़कर 782.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. मिंत्रा का पिछले कई सालों का कुल घाटा अब बढ़कर 5,869.4 करोड़ रुपये हो गया है.

कंपनी का खर्च भी बढ़ा

इसका खर्च FY22 में 4,207 करोड़ से बढ़कर 2022–23 में 5,290 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. असके पीछे बड़ी वजह एंप्लॉय बेनेफिट पर खर्च और कच्चे माल की लागत है.

कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक ग्रुप की कारोबार को जारी रखना ऑपरेशंस की सफलता और उसकी अपने ऑपरेशंस के लिए फंड का इंतजाम करने की क्षमता पर निर्भर करता है.

फ्लिपकार्ट प्राइवेट से मिला भरोसा

बयान के मुताबिक इंटरमीडिएट होल्डिंग कंपनी फ्लिपकार्ट प्राइवेट, सिंगापुर से मिली वित्तीय समर्थन की प्रतिबद्धता और चिट्ठी के आधार पर मैनेजमेंट को भविष्य में उसके ऑपरेटिंग और कैपिटल फंडिंग जरूरतों को पूरा करने का भरोसा है.

मिंत्रा, फ्लिपकार्ट की फैशन सब्सिडियरी है और नाइका, मीशो और रिलायंस की Ajio के साथ ऑनलाइन फैशन रिटेल में मुकाबला करती है.

Also Read: इस तारीख से शुरू हो रही है अमेजॉन और फ्लिपकार्ट की सेल