NDTV Profit Launch: बिजनेस न्‍यूज की दुनिया में बड़ा धमाल, दशकों के भरोसे के साथ लॉन्‍च हुआ नया NDTV Profit

देश के सबसे विश्वसनीय बिजनेस न्‍यूज प्लेटफॉर्म BQ Prime का NDTV Profit में विलय. NDTV Profit चैनल सभी प्रमुख केबल और DTH ऑपरेटर्स के साथ ndtvprofit.com पर भी उपलब्ध होगा.

Source: NDTV Profit

देश के सबसे भरोसेमंद न्‍यूज ब्रैंड NDTV नेटवर्क ने बिजनेस TV न्यूज चैनल NDTV Profit को दोबारा लॉन्‍च कर दिया है. मुंबई में शुक्रवार को शानदार आयोजन के साथ NDTV Profit को लॉन्च किया गया.

इसके साथ ही देश के सबसे विश्वसनीय डिजिटल बिजनेस न्‍यूज प्‍लेटफॉर्म BQ Prime और BQ Prime हिंदी का नए NDTV Profit में विलय हुआ, जो नए नाम और नई पहचान के साथ जारी रहेंगे.

NDTV ग्रुप के एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया ने अतिथियों का स्‍वागत किया. उन्‍होंने कहा, 'अभी NDTV Profit का TV लॉन्च किया गया है. आने वाले समय में संभवतः TV पर NDTV Profit हिंदी भी लॉन्च करेंगे.'

नए NDTV Profit ब्रैंड के अंतर्गत एक अंग्रेजी TV न्‍यूज चैनल के अलावा दो डिजिटल प्‍लेटफॉर्म्‍स का संचालन होगा. अंग्रेजी में ndtvprofit.com और हिंदी में hindi.ndtvprofit.com वेबसाइट पर आपको तमाम खबरें मिलेंगी.

NDTV Profit चैनल सभी प्रमुख केबल और DTH ऑपरेटर्स, कनेक्टेड TV प्लेटफॉर्म्स के साथ-साथ ndtvprofit.com पर भी उपलब्ध होगा.

देश की जरूरतों पर NDTV Profit का फोकस

नए भारत में लोगों की फाइनेंशियल जरूरतों को समझते हुए उन्‍हें आत्‍मनिर्भर बनाने के उद्देश्‍य के साथ NDTV Profit अपने TV और डिजिटल न्‍यूज प्‍लेटफॉर्म पर इनो‍वेटिव प्रोग्राम्‍स पेश करेगा.

लोगों को समृद्धि के सफर पर ले जाते हुए NDTV Profit का फोकस बाजार, व्‍यापार, इकोनॉमी, कानून और पॉलिसी, पर्सनल फाइनेंस, स्‍टार्टअप्स, टेक्‍नोलॉजी, कंज्‍यूमर ट्रेंड्स पर रहेगा. इसके साथ-साथ राजनीति, स्‍वास्‍थ्‍य, लाइफस्‍टाइल से जुड़ी खबरें और स्‍टोरीज भी प्रस्‍तुत की जाएंगी.

'भीड़ से अलग होगा NDTV Profit'

लॉन्‍च के मौके पर NDTV के एग्जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर सेंथिल चेंगलवारायन ने कहा, 'डिजिटल युग में, मीडिया ब्रैंड्स को बहुआयामी प्‍लेटफॉर्म बनाना जरूरी है, जो विविधता के साथ बारीकी से कहानी कहते हुए दर्शकों और पाठकों तक अपनी पहुंच बना सके.'

उन्‍होंने कहा, 'एडवांस डेटा टूल्‍स और अत्‍याधिुनिक AR/VR टेक्‍नोलॉजी से लैस नेक्‍स्‍ट-जेनरेशन स्‍टूडियोज के साथ हमारे इंटीग्रेटेड TV+डिजिटल न्यूजरूम के जरिए अंग्रेजी और हिंदी में कंटेंट और खबरें पेश करेंगे जिससे NDTV Profit अन्‍य चैनलों की भीड़ में बेहतरीन साबित होगा'

NDTV Profit लाखों लोगों की निवेश यात्रा का सहयात्री बनेगा

NDTV के CEO और एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया कहते हैं, 'देश के सबसे भरोसेमंद समाचार ब्रैंड के रूप में, हम सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण अपने दर्शकों के प्रति जवाबदेह हैं. दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती इकोनॉमी में लाखों भारतीयों की वेल्‍थ ग्रोथ में मदद करने की अपनी यात्रा में हम मानते हैं कि लोगों को सूचनाओं के स्रोत से कहीं ज्‍यादा जानकारी चाहिए और इसलिए हमने NDTV Profit को दोबारा लॉन्च किया है.'

उन्‍होंने कहा, 'हमारा लक्ष्य लाखों लोगों की निवेश यात्रा में सहयात्री और उनकी आर्थिक ग्रोथ में एक विश्वसनीय भागीदार बनना है. साथ ही देश की प्रगति का अग्रदूत भी बनना है. हमारी एडिटोरियल फिलॉसफी पत्रकारिता के मूल नियमों और नैतिकता पर आधारित होगी जो लोगों की समृद्धि और ग्रोथ सुनिश्चित करेगी.'

NDTV Profit के खास कार्यक्रम:

  • ऑल यू नीड टू नो (All You Need to Know)

  • इंडिया मार्केट ओपन (India Market Open)

  • टॉकिंग प्‍वाइंट(Talking Point)

  • द F&O शो (The F&O Show)

  • द SMID शो (The SMID show)

  • आस्‍क प्रॉफिट (Ask Profit)

  • हॉट मनी (Hot Money)

  • द पोर्टफोलियो मैनेजर (The Portfolio Manager)

  • द म्‍यूचुअल फंड शो (The Mutual Fund Show)

  • मार्केट IQ (Market IQ)

  • इंडिया मार्केट क्‍लोज (India Market Close)

NDTV नेटवर्क के पूरे इकोसिस्टम की पहुंच 500 मिलियन दर्शकों-पाठकों से भी ज्यादा है, इसमें BQ Prime के 1 लाख से ज्यादा प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के जुड़ने से NDTV Profit एक अनोखी और मजबूत स्थिति में आ गया है. NDTV नेटवर्क चैनल्‍स के व्‍यापक दर्शक वर्ग की बदौलत, NDTV Profit पहले दिन से ही देश के TV बिजनेस न्यूज यूनिवर्स के 92% से अधिक दर्शकों तक पहुंचेगा.

Also Read: नाम नया, पहचान नई, आपका BQ Prime हिंदी अब है NDTV Profit हिंदी