निसान की माइक्रा, सन्नी की कीमत बढ़ेगी

निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की दो प्रमुख कार मॉडल माइक्रा और सन्नी नवम्बर में महंगी हो जाएंगी।

निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की दो प्रमुख कार मॉडल माइक्रा और सन्नी नवम्बर में महंगी हो जाएंगी।

कम्पनी ने यहां एक बयान जारी कर कहा कि माल ढुलाई खर्च और लागत खर्च बढ़ जाने के कारण वह महंगी श्रेणी की हैचबैक कार माइक्रा और मध्य श्रेणी की सेडान कार सन्नी की कीमत बढ़ाएगी।

कम्पनी ने हालांकि यह नहीं बताया कि कीमत कितना बढ़ाई जाएगी। कहा गया कि इस पर विचार किया जा रहा है।

हालांकि नई-नई बाजार में उतारी गई बहु-उपयोगी वाहन इवेलिया की कीमत नहीं बढ़ाई जाएगी।

लेखक NDTV Profit Desk