ओला इलेक्ट्रिक लाएगी 5,500 करोड़ रुपये का IPO, फाइल किया DRHP

ऐसा करीब 20 साल बाद होगा जब कोई ऑटो कंपनी IPO लेकर आएगी. कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल भी 4.73 करोड़ शेयर बेचेंगे.

Source: Ola Electric Website

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility) के IPO को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. कंपनी ने IPO के लिए DRHP फाइल कर दिया है. ओला इलेक्ट्रिक इस पब्लिक इश्यू से 5,500 करोड़ जुटाएगी. इसमें 9.52 करोड़ शेयरों का OFS भी शामिल है. अकेले कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल 4.73 करोड़ शेयर बेचेंगे, उनके साथ टाइगर ग्लोबल, सॉफ्टबैंक भी अपने कुछ-कुछ शेयर बेचेंगे.

ऐसा करीब 20 साल बाद होगा जब कोई ऑटो कंपनी IPO लेकर आएगी. ओला इलेक्ट्रिक ने अक्टूबर 2023 में इक्विटी और कर्ज के जरिए 3200 करोड़ रुपये की रकम जुटाई है.

ओला इलेक्ट्रिक का IPO आएगा

  • 5,500 करोड़ रुपये जुटाएगी

  • कुल 9.52 करोड़ शेयरों का OFS भी शामिल

  • भाविश अग्रवाल 4.73 करोड़ शेयर बेचेंगे

  • टाइगर ग्लोबल, सॉफ्टबैंक OFS में शेयर बेचेंगे

  • आय 604.5% बढ़कर 2,630.93 करोड़ रुपये हुई

  • ग्रॉस मार्जिन FY22 में 5.4% और FY23 में 7.63% रहा

ओला इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन कैटेगरी में मार्केट लीडर के तौर पर उभरी है, कंपनी की नवंबर तक मार्केट हिस्सेदारी लगभग 35% थी. वाहन के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी ने लगभग 30,000 यूनिट्स वाहन की बिक्री की है.

Also Read: ओला, उबर की बादशाहत को चुनौती देगा रैपिडो, शुरू की कैब सर्विसेज

2024 में चालू हो जाएगी गीगा फैक्ट्री

2021 में कंपनी की वैल्यू लगभग 3 बिलियन डॉलर थी और कंपनी ने फाल्कन एज और सॉफ्टबैंक ग्रुप जैसे निवेशकों से अब तक लगभग 450 मिलियन डॉलर जुटाए हैं. ओला इलेक्ट्रिक बेंगलुरु में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सेल और बैटरी पैक की फैसिलिटी बनाने के लिए $500 मिलियन का निवेश भी कर रही है. ओला इलेक्ट्रिक की तमिलनाडु में गीगाफैक्ट्री 2024 में चालू हो जाएगी.