Ola Electric: अभी IPO के एक साल भी नहीं हुए और कर्ज से 1,700 करोड़ रुपये जुटाने का है प्‍लान

गुरुवार को ओला इलेक्ट्रिक के शेयर BSE पर 0.27% बढ़कर 51.50 रुपये पर बंद हुए.

Source: OLA Electric

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility) अपने IPO लाने के एक साल से भी कम समय में डेट फंड जुटाने पर विचार कर रही है.

गुरुवार को एक्सचेंज फाइलिंग मेंमें दी गई जानकारी के मुताबिक, बेंगलुरु बेस्‍ड EV मेकर ओला इलेक्ट्रिक के बोर्ड ने एक निजी प्लेसमेंट के बेसिस पर एक या अधिक किस्तों में टर्म लोन, नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर या किसी अन्य लोन सिक्योरिटीज के माध्यम से 1,700 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

अगस्‍त में पूरे होंगे IPO के एक साल

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) का IPO 2 से 6 अगस्त 2024 तक खुला था. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, IPO में 5500 करोड़ रुपये के नए शेयर्स और OFS के 8.5 करोड़ शेयर शामिल हुए और कंपनी की लिस्टिंग 9 अगस्त को हुई थी.

जनवरी 2025 में SEBI ने एक्सचेंजों को सूचित करने से पहले सोशल मीडिया पर रिटेल विस्तार की घोषणा करने के बाद ओला इलेक्ट्रिक को मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए चेतावनी दी थी.

गुरुवार को, ओला इलेक्ट्रिक के शेयर BSE पर 0.27% बढ़कर 51.50 रुपये पर बंद हुए, जबकि बेंचमार्क सेंसेक्स दिन का अंत 0.79% गिरकर 80,951.99 प्वाइंट पर बंद हुआ.

Also Read: पहली बार ओला इलेक्ट्रिक को परिवहन मंत्रालय की फटकार; जारी किया कारण बताओ नोटिस