अगर नेचुरल गैस GST के तहत आ जाता है, तो इन 6 कंपनियों को होगा सीधा फायदा

इन कंपनियों में ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन, ऑयल इंडिया और पेट्रोनेट LNG शामिल हैं.

Source: GAIL India Website

अगर नेचुरल गैस को GST के तहत लाया जाता है तो इससे ऑयल एक्सपलोरेशन और प्रोडक्शन कंपनियों को फायदा होगा. इन कंपनियों में ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC), ऑयल इंडिया (Oil India) और पेट्रोनेट LNG शामिल हैं.

पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार की ओर से फोकस में मौजूद क्षेत्रों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने GST व्यवस्था के तहत नेचुरल गैस को शामिल किए जाने की संभावनाओं के बारे में भी बात की.

नेचुरल गैस को GST व्यवस्था के तहत लाने को लेकर कुछ सालों में से बात की जा रही है. मॉर्गन स्टैनली के मुताबिक अगर इसे सही में लागू किया जाता है तो इससे पूरी गैस वैल्यू चैन को फायदा पहुंच सकता है.

ONGC जैसी अपस्ट्रीम कंपनियां

मॉर्गन स्टैनली को उम्मीद है कि ऑयल एक्सपलोरेशन और प्रोडक्शन कंपनियां को इससे सबसे ज्यादा लाभ होगा. ब्रोकरेज को ONGC की स्टैंडअलोन अर्निंग्स में 5% बढ़ोतरी और ऑयल इंडिया के लिए 3-4% इजाफे की उम्मीद है. इसके पीछे वजह गैस प्रोडक्शन से जुड़े निवेश और लागत का संभावित कंपनसेशन है.

CNG कंपनियां

मॉर्गन स्टैनली का आकलन है कि कंप्रेस्ड नेचुरल गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स गैस की कम कीमत का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाएंगे. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड और गुजरात गैस को फायदा होगा क्योंकि गैस अल्टरनेटिव फ्यूल के मुकाबले ज्यादा लोगों की प्राथमिकता बन सकती है. इससे इन कंपनियों का वॉल्यूम बढ़ेगा.

गेल और पेट्रोनेट LNG

ब्रोकरेज ने GAIL और पेट्रोनेट LNG को भी लाभार्थी के तौर पर लिस्ट किया है. उसका मानना है कि सबसे बड़ी गैस ट्रांसमिशन कंपनी GAIL को गैस की बढ़ती खपत और देश में गैस आयात की घटती लागत से फायदा हो सकता है.

Also Read: सरकार बनते ही ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री की मांग, 28% GST पर फिर से करें विचार

जरूर पढ़ें
1 22 जून को होगी GST काउंसिल की 53वीं बैठक, नई सरकार चुने जाने के बाद पहली मीटिंग
2 Zerodha और Groww ऐप डाउन, यूजर्स का फूटा गुस्‍सा! शेयर बाजार के शिखर पर पहुंचने के बीच नहीं उठा सके फायदा