अब प्याज ने रुलाया, नासिक मंडी में 1,350 रुपये प्रति क्विंटल पहुंचा भाव, एक हफ्ते में 26% का उछाल

बीते चार दिनों में ही प्याज के थोक भाव में लगभग 12.4% का इजाफा हो चुका है, जानें क्या है वजह?

Source : Canva

टमाटर के बाद अब प्याज (Onion Price Hike) ने आम लोगों की रसोई का बजट बिगाड़ना शुरू कर दिया है. नासिक मंडी (Nashik Mandi) में प्याज के होलसेल रेट शुक्रवार को 1,350 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गए हैं. बीते शनिवार को ये भाव 1,050 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा था.

बीते चार दिनों में मंडी में प्याज के दाम में करीब 12.4% की बढ़ोतरी हुई है. 27 तारीख को नासिक मंडी में प्याज 1,201 रुपये प्रति क्विंटल थी. 28 जून को 1,280 रुपये प्रति क्विंटल, जबकि 29 को जून को ये भाव 1325 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया. आज का भाव 1,350 रुपये प्रति क्विंटल है.

बीते शनिवार को प्याज के दाम 1,050 रुपये प्रति क्विंटल थे. इस हिसाब से एक हफ्ते में दाम में 26% का उछाल देखा गया है.

क्यों महंगी हो रही है प्याज?

भारी बारिश के चलते अन्य सब्जियों के साथ-साथ प्याज के दाम भी बढ़ रहे हैं. लेकिन इसकी दूसरी वजह भी हैं. मध्य प्रदेश से प्याज की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही है. ऐसे में बिहार, उत्तर प्रदेश और दूसरे राज्यों से नासिक मंडी से प्याज की मांग में तेजी देखी जा रही है. कुल मिलाकर डिमांड एंड सप्लाई के चलते भी कीमतें बढ़ रही हैं.

टमाटर के दाम ने भी रुलाया! बाकी सब्जियां भी हो रही हैं महंगी

बता दें हाल में हुई भारी बारिश के बाद टमाटर के दामों में काफी तेजी देखी गई है. मुंबई में कई जगह टमाटर 100 रुपये प्रति किलोग्राम से भी ज्यादा दर से बिक रहे हैं.

डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स (Department Of Consumer Affairs) के आंकड़ों के मुताबिक, कुछ सब्जियों के राष्ट्रीय स्तर पर औसत दामों में बढ़ोतरी हो रही है. 26 जून को देश में टमाटर की औसत कीमत 41.2 रुपये प्रति किलोग्राम रही, जो एक महीने पहले की कीमतों से 70.6% ज्यादा है.

Also Read: तमतमाए टमाटर ने बिगाड़ा थाली का जायका, ऐसे कट रही है जेब