पहली बार मुनाफे में आई OYO, FY24 में दर्ज किया ₹100 करोड़ का मुनाफा: रितेश अग्रवाल

कंपनी ने FY24 में 100 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है.

Source : Oyo website

हॉस्पिटैलिटी कंपनी OYO (Oravel Stays) ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. कंपनी ने पहली बार एक साल में यानी की FY24 में 100 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. OYO के CEO रितेश अग्रवाल ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) पर लिखा कि कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत है, जिसमें लगातार आठ तिमाहियों में पॉजिटिव EBITDA और कंपनी की बैलेंस शीट में करीब 1,000 करोड़ रुपये का कैश भी शामिल है.

Also Read: IPO लाने में हो रही है देरी, OYO ने अपोलो से 66 करोड़ डॉलर री-फाइनेंस करने के लिए की बात

'FY25 और भी एक्साइटिंग होगा'

OYO के CEO रितेश अग्रवाल ने बताया कि वैश्विक क्रेडिट रेटिंग फर्म फिच ने भी OYO के शानदार प्रदर्शन और बेहतरीन प्रॉफिट पर भी ध्यान दिया है.

अग्रवाल ने कहा, मैं न केवल भारत में प्रीमियमाइजेशन, स्पिरिचुअल यात्रा, बिजनेस यात्रा और सम्मेलनों, डेस्टिनेशन वेडिंग जैसे उभरते ट्रेंडिंग ट्रैवल के साथ - साथ नॉर्डिक, दक्षिण पूर्व एशिया, अमेरिका और UK मार्केट में भी डेवलपमेंट देख रहा हूं. उन्होंने ये भी कहा कि कि FY25 निश्चित रूप से और भी अधिक एक्साइटिंग होगा.

फिच रेटिंग्स ने हॉस्पिटैलिटी कंपनी OYO की मजबूत फाइनेंशियल प्रोफाइल का हवाला देते हुए क्रेडिट रेटिंग को भी अपग्रेड किया है. फिच रेटिंग्स ने 'B-' से बढ़ाकर 'B' स्टेबल कर दिया है.

OYO के CEO रितेश अग्रवाल ने टाउन हाल में बताया था कि कंपनी ने साल 2024 में 888 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया है, जो FY23 से 274 करोड़ रुपये से तीन गुने से अधिक है.