Milk Price Hike: अमूल और मदर डेयरी के बाद पराग दूध भी हुआ महंगा, 2 रुपये/लीटर बढ़ गए दाम

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बढ़ी हुई कीमतें शुक्रवार (14 जून) की शाम से लागू हो गई हैं.

Source: Company

अमूल (Amul) और मदर डेयरी (Mother Dairy) के बाद अब पराग के दूध (Parag Milk) भी महंगे हो गए हैं. पराग ने दूध के एक लीटर पैकेट के दाम 2 रुपये बढ़ा दिए हैं ज‍बकि आधा लीटर वाले पैकेट के दाम में 1 रुपये की बढ़ोतरी की है.

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बढ़ी हुई कीमतें शुक्रवार (14 जून) की शाम से लागू हो गई हैं.

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में दूध की कीमतों को लेकर लोगों को महंगाई का झटका लगा था. 3 जून से अमूल ने दूध की कीमतों में 2 से 3 रुपये/लीटर की बढ़ोतरी की थी, जबकि मदर डेयरी ने भी सभी तरह के दूध की कीमतें 2 रुपये/लीटर बढ़ा दी थी.

कौन-सा दूध अब कितने में मिलेगा?

  • ताजा बढ़ोतरी के बाद पराग टोंड मिल्क का 1 लीटर वाला पैकेट अब 54 रुपये की बजाय 56 रुपये में मिलेगा.

  • वहीं पराग गोल्ड के 1 लीटर वाले पैकेट के लिए ग्राहकों को 66 रुपये की बजाय 68 रुपये देने होंगे.

  • पराग गोल्‍ड आधा लीटर वाले पैकेट का दाम 33 रुपये से बढ़ा कर 34 रुपये कर दिया गया है.

  • आधा लीटर स्‍टैंडर्ड मिल्‍क अब 30 की बजाय 31 रुपये में, जबक‍ि टोंड मिल्‍क 27 की बजाय 28 रुपये में मिलेगा.

मदर डेयरी के दूध की कीमतें

(कीमतें 3 जून से ही लागू)

अमूल दूध भी हो चुका है महंगा

(कीमतें 3 जून से ही लागू)

Source: GCMMF

अमूल दूध की मार्केटिंग करने वाले GCMMF का कहना है कि मिल्‍क प्रोडक्‍शन कॉस्‍ट में बढ़ोतरी के चलते दूध की कीमतें बढ़ाई गईं. फेडरेशन के मेंबर्स को-ऑपरेटिव्‍स ने एक साल में किसानों को भी दिए जा रहे मूल्‍य में 6-8% की बढ़ोतरी की है.

Also Read: Milk Price Hike: अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम, जानिए कौन-सा मिल्‍क अब कितने में मिलेगा?