Nestle के प्रोडक्ट्स को लेकर बच्चों के माता-पिता चिंतित, एडेड शुगर को लेकर संदेह

हाल ही में सामने आया है कि देश में बिकने वाले नेस्ले के प्रोडक्ट्स में शुगर ज्यादा है.

Source: NDTV Profit

कीर्ति श्रीवास्तव इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं है कि क्या उन्हें अपने 10 महीने के बच्चे को नेस्ले इंडिया (Nestle) के बेबी फूड प्रोडक्ट्स देने चाहिए या नहीं. हाल ही में सामने आया है कि देश में बिकने वाले कंपनी के प्रोडक्ट्स में शुगर ज्यादा है. वो पेशे से एक डेंटिस्ट हैं और नोएडा में रहती हैं.

उनके पीडियाट्रिशियन का कहना है कि पैकेज्ड बेबी फूड बच्चे की पौषणिक जरूरतों को पूरा कर सकता है. NDTV Profit की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि मैं अपने बच्चे को Nestle Cerelac देती हूं, लेकिन अगर इसमें ज्यादा चीनी है तो कोई भी अपने बच्चे को क्यों Cerelac खिलाएगा. बच्चों के लिए चीनी स्वस्थ्यवर्धक नहीं है.

कई अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट्स में भी खुलासा

एक हफ्ते पहले एक स्विस इंवेस्टिगेटिव ऑर्गनाइजेशन 'पब्लिक आई' और इंटरनेशनल बेबी फूड एक्शन नेटवर्क ने एक रिपोर्ट में कहा कि Nestle Cerelac के हर सर्विंग में 3 ग्राम एडेड शुगर है. रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि यूरोप और अमेरिका में ऐसा नहीं है.

इससे स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं पैदा होती हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइंस के मुताबिक बेबी फूड में एडेड शुगर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. आर्टिफिशियल शुगर से बच्चों में ओबेसिटी, टाइप-2 डायबिटीज, टूथ डिके और कार्डियोवस्कुलर बीमारियां भी हो सकती हैं.

FSSAI सैंपल इक्ट्ठा करेगी

इसलिए फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कहा है कि वो जांच के लिए Cerelac के सैंपल इकट्ठा करेगी. PTI के मुताबिक FSSAI के CEO G कमला वर्धना राव ने कहा कि हम देशभर से सैंपल इकट्ठा कर रहे हैं. प्रक्रिया को पूरा होने में 15 से 20 दिन लगेंगे.

नेस्ले इंडिया ने NDTV Profit के भेजे गए सवालों का कोई जवाब नहीं दिया. मुंबई में रहने वाली गृहिणी जैनब शेख ने कहा कि उन्होंने अपने बच्चे के लिए Cerelac खरीदना बंद कर दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा अपने बच्चे के लिए Cerelac को प्राथमिकता दी है. लेकिन ये खबर सुनने के बाद मैं पैकेज्ड Cerelac बिल्कुल नहीं खरीदूंगी.

Also Read: नेस्ले पर CCPA और बाल अधिकार संरक्षण आयोग हुआ सख्त, कहा- आरोपों की जांच करे FSSAI

जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: 4 जून के बाद नए शिखर पर होगा बाजार, PM मोदी ने निवेशकों को दी ये अनूठी सलाह
2 Mahindra & Mahindra का एकमात्र फोकस SUVs पर: अनीश शाह
3 अतिरिक्त चीनी मामला: Nestle ने किया आरोपों का खंडन, कहा FSSAI गाइडलाइंस के अंतर्गत बना रहे प्रोडक्ट
4 मामाअर्थ का मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स पर फोकस, ग्लोबल कंपनियों को टक्कर दे रहा है ब्रैंड
5 RBI का पेमेंट कंपनियों को बड़ा निर्देश, ज्यादा वैल्यू या संदिग्ध ट्रांजैक्शंस को ट्रैक करने को कहा