पेटीएम के CEO विजय शेखर शर्मा ने छोड़े करीब ₹1800 करोड़ की कीमत के 2.1 करोड़ ESOPs

कंपनी के बोर्ड की NRC ने बुधवार को हुई बैठक में उनकी इस मांग को मंजूरी दे दी.

Source: Reuters

Paytm के CEO विजय शेखर शर्मा (Paytm CEO Vijay Shekhar Sharma ) ने अपनी मर्जी से 2.1 करोड़ कर्मचारी स्टॉक ऑप्शन (ESOP) छोड़ दिए हैं. बुधवार को शेयर बाजार को कंपनी ने ये जानकारी दी.

Paytm की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस ने बताया कि शर्मा ने एक पत्र लिखकर कंपनी से कहा कि वे सभी ESOP यूनिट्स को 'तुरंत प्रभाव से' छोड़ना चाहते हैं. कंपनी के बोर्ड की NRC ने बुधवार को हुई बैठक में उनकी इस मांग को मंजूरी दे दी.

पेटीएम के वित्तीय वर्ष 2024 के वार्षिक फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2022 में शर्मा को 2.1 करोड़ कर्मचारी स्टॉक विकल्प (ESOP) जारी किए थे. पिछले साल SEBI ने Paytm के CEO विजय शेखर शर्मा को दिए गए ESOP को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

Also Read: पेटीएम मनी को इस सर्विस के लिए मिला SEBI का अप्रूवल, वन 97 कम्युनिकेशंस का शेयर भागा

मार्च 2025 के अंत में उपलब्ध शेयर होल्डिंग के मुताबिक, शर्मा के पास कंपनी में 9.1% डायरेक्ट हिस्सेदारी है. इसके अलावा, एक्सिस ट्रस्टी द्वारा प्रबंधित ट्रस्ट के माध्यम से उनके पास 4.87% हिस्सेदारी है और एंटफिन (नीदरलैंड) होल्डिंग BV के साथ समझौते के तहत रेसिलिएंट एसेट मैनेजमेंट BV के माध्यम से उनके पास 10.27% हिस्सेदारी भी है.

कुल मिलाकर, शर्मा के पास डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रूप से वन97 कम्युनिकेशंस में 24.24% इक्विटी हिस्सेदारी है.