पेटीएम के लिए राहत की खबर! PSP बैंकों में यूजर्स को ट्रांसफर करने के लिए मिली NPCI से मंजूरी

यूजर्स बिना किसी रुकावट के UPI लेन-देन जारी रख सकें इसके लिए पेटीएम ने '@paytm' हैंडल यूजर्स को इन बैंकों में ट्रांसफर करना शुरू कर दिया है.

Source: Paytm

मुश्किलों से जूझ रही पेटीएम के लिए राहत की खबर है, क्योंकि पेटीएम के लिए अपने यूजर्स को नए पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर्स बैंकों (PSP Banks) में ट्रांसफर करने का रास्ता साफ हो गया है. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इस यूजर्स को ट्रांसफर करने की मंजूरी दे दी है.

यूजर्स को ट्रांसफर करना आसान हुआ

वन 97 कम्यूनिकेशंस (One 97 Communications) ने ये जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है. 14 मार्च, 2024 को मल्टी पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर API मॉडल पर कंपनी को को थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPAP) के रूप में शामिल करने के लिए NPCI की मंजूरी के बाद, पेटीएम ने एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और यस बैंक के साथ मिलकर काम करने में तेजी ला दी है.

ये सभी चारों बैंक TPAP पर काम कर रहे हैं, जिससे पेटीएम के लिए यूजर्स अकाउंट्स को को इन PSP बैंकों में ट्रांसफर करने की प्रक्रिया बिल्कुल आसान हो गई है.

Also Read: PayTM को मिला थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर (TPAP) का लाइसेंस, यस बैंक से समझौते को भी NPCI से मंजूरी

बिना रुकावट UPI लेन-देन जारी रख सकेंगे

यूजर्स बिना किसी रुकावट के UPI लेन-देन जारी रख सकें इसके लिए पेटीएम ने '@paytm' हैंडल यूजर्स को इन बैंकों में ट्रांसफर करना शुरू कर दिया है. पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा, "हम NPCI के साथ साझेदारी में UPI इकोसिस्टम को भारत के हर कोने तक बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं'

जरूर पढ़ें
1 GPT-4o: OpenAI ने रिलीज किया नया ChatGPT वर्जन, पहले से तेज और कम कीमत में
2 गूगल ने एंड्राइड यूजर्स के लिए लॉन्च किया डिजिटल वॉलेट ऐप, क्या है खासियत?
3 UPI का दायरा बढ़ा, अब PPI होल्डर्स भी कर सकेंगे थर्ड पार्टी UPI ऐप्स से पेमेंट
4 Google ने दिया करोड़ों लोगों का इन्कॉग्निटो मोड डेटा हटाने का प्रस्ताव; अमेरिका में $5 बिलियन के मुकदमे में समझौते की कोशिश