Paytm में फिर हुई छंटनी! सेल्स कर्मचारियों की संख्या में करीब 3,500 की गिरावट

Paytm के सेल्स कर्मचारियों की संख्या में तिमाही आधार पर मार्च 2024 में 3,500 की गिरावट आई है और ये संख्या अब 36,521 पर आ गई है.

Paytm की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) फिर से कर्मचारियों की छंटनी कर रही है. हालांकि ये जानकारी कंपनी ने नहीं दी है कि कितने कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है.

समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक Paytm के सेल्स कर्मचारियों की संख्या में तिमाही आधार पर मार्च 2024 में 3,500 की गिरावट आई है और ये संख्या अब 36,521 पर आ गई है. PTI की खबर के मुताबिक, कंपनी ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि बेहतर ट्रांजिशन के लिए कंपनी इन कर्मचारियों को आउटप्लेसमेंट सपोर्ट भी मुहैया करा रही है.

आपको बता दें कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर RBI की तरफ से हुए एक्शन के बाद कंपनी के फाइनेंशियल्स पर असर पड़ा है जिसके बाद ग्रुप ने रीस्ट्रक्चरिंग की है. कंपनी ने अपने स्टेटमेंट में कहा है, 'हमारी ह्यूमन रिसोर्स टीमें करीब 30 ऐसी कंपनियों के साथ संपर्क में हैं जो फिलहाल हायरिंग कर रही हैं. हम उन सभी कर्मचारियों की आउटप्लेसमेंट में मदद कर रहे हैं जिन्होंने अपनी जानकारियां साझा की हैं'. स्टेटमेंट में आगे कहा गया है कि Paytm कर्मचारियों का बकाया बोनस भुगतान भी कर रहा है ताकि इस प्रोसेस में पारदर्शिता बरती जा सके.

पेटीएम का घाटा बढ़ा

पेटीएम (Paytm) ने चौथी तिमाही (Q4) में अनुमान से कही ज्यादा घाटा दर्ज किया था. पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन-97 कन्यूनिकेशंस (One97 Communications Ltd.) का घाटा चौथी तिमाही में बढ़कर 551 करोड़ रुपये हो गया था. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि तिमाही-दर-तिमाही आधार पर पेटीएम का घाटा 221.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 551 करोड़ रुपये रहा. बिजनेस में नुकसान की वजह से पेटीएम की आय भी 20.5% गिरकर 2,267 करोड़ रुपये हो गई थी.

PPBL में निवेश को राइट डाउन किया

नतीजों के साथ एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने ये भी बताया कि वन97 कम्यूनिकेशंस ने पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payments Bank Ltd.) में 227 करोड़ रुपये के अपने पूरे निवेश को भी राइट डाउन कर दिया है. पेटीएम ने ये कदम 31 जनवरी को रिजर्व बैंक की ओर से की गई सख्ती के कारण उठाया.