पेटीएम पेमेंट्स बैंक से कई 'इंटर कंपनी एग्रीमेंट' को खत्म करेगी पेटीएम, शेयर में तेजी

ये कदम भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगाए गए कड़े प्रतिबंधों के जवाब में आया है.

Source: Paytm

वन97 कम्यूनिकेशंस लिमिटेड (One97 Communications Ltd.) और पेटीएम पेमेंट्स बैंक कंपनी के कई आपसी एग्रीमेंट्स को खत्म करने पर सहमत हुए हैं.

शुक्रवार को एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, दोनों कंपनियां आपसी तौर पर इस बात के लिए सहमत हुई हैं कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक को स्वतंत्र रूप से काम करने के लिए सशक्त करना चाहिए.

शेयरहोल्डर एग्रीमेंट को आसान बनाने पर सहमति

बैंक के शेयरहोल्डर्स भी शेयरहोल्डर एग्रीमेंट को आसान बनाने पर भी सहमत हुए हैं. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि कंपनी के गवर्नेंस को सपोर्ट किया जा सके और वो उनके शेयरहोल्डर्स से स्वतंत्र रहें. फाइलिंग में कहा गया है कि शेयरहोल्डर एग्रीमेंट्स में संशोधन के साथ, 1 मार्च, 2024 को पेटीएम के बोर्ड की ओर से समझौतों को खत्म करने को मंजूरी दी गई.

ये कदम भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगाए गए कड़े प्रतिबंधों के जवाब में आया है. NDTV प्रॉफिट ने पहले बताया था कि RBI को पेटीएम पेमेंट्स बैंक और उसकी पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के बीच गवर्नेंस स्टैंडर्ड को लेकर खामियां मिली हैं.

26 फरवरी को, पेटीएम के फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा ने बैंक के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया. OCL ने डायरेक्टर और बोर्ड सदस्य के रूप में अपने नामित भावेश गुप्ता को भी बैंक के बोर्ड से वापस ले लिया. इसके बाद OCL ने एक नए बोर्ड का पुनर्गठन किया, जिसमें चार नए लोग शामिल हुए. ताजा एक्सचेंज फाइलिंग में, पेटीएम ने आश्वस्त किया कि ऐप, पेटीएम QR, साउंडबॉक्स और कार्ड मशीनें पहले की तरह ही बिना रुकावट के कामकाज करती रहेंगी.